/mayapuri/media/media_files/2025/01/31/mzW6C6H0UmaY2NO3PYhu.jpg)
भारी भरकम फिल्मों और बड़े स्टारों की भीड़ के बीच जब कोई हल्की फुल्की मनोरंजक कथानक और नए चेहरों से सजी फिल्म दर्शकों के सामने आती है तो राहत देनेवाली हल्की हवा की बयार सी महसूस होती है. ऐसी ही एक फिल्म आगामी शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम है 'लवयापा' (LOVE YAPA). इस फिल्म की खासियत है कि जो दो नए चेहरे इस फिल्म से बड़े पर्दे पर लवयापा करते नजर आएंगे वे पहले से सबकी आंखों के लिए आकर्षण हैं.
ये हैं- आमिर खान के साहबजादे जुनैद खान और स्व.श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर. बड़े पर्दे पर इनदोनो की यह डेब्यू फिल्म कही जा रही है.निर्माता कम्पनी फैंटम स्टूडियो और एजीएस स्टूडियो की इस फिल्म के निर्देशक हैं अद्वित चंदन. फिल्म को ज़ी स्टूडियो ने वर्ल्ड वाइड रिलीज किया है. खुशी कपूर, जुनैद खान, आशुतोष राणा, कीकू शारदा आदि जैसे कलाकारों के साथ बनी इस फिल्म की खासियत इसकी कहानी का ट्विस्ट है. फिल्म पहले दर्शकों को प्यारापा (love yapa) से लवरेज किए रखती है, गुदगुदाती है और फिर आता है कहानी में एक मनोरंजक ट्विस्ट....
बतादें कि फिल्म 'लवयापा' तमिल फिल्म 'लव टुडे' की हिंदी रीमेक है. तमिल भाषा मे बनी फिल्म 'लव टुडे' (2022) ने अपने से कई भारी भरकम फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ते हुए कामयाबी का झंडा गाड़ा था. उसका वही प्रभाव हिंदी फिल्म के पर्दे पर चमत्कार पैदा करेगा, यही आशा निर्माताओं को भी है और दर्शकों को भी.
'लवयापा' के प्रोमोशन के लिए आमिर खान भी सक्रिय हैं. जुनैद उनकी पहली पत्नी (रीना दत्ता से) के बेटे हैं और खुशी कपूर बोनी कपूर की दूसरी पत्नी (श्रीदेवी से) की छोटी बेटी हैं. मजे की बात है कि आमिर खान और श्री देवी ने कभी एकसाथ काम नहीं किया था जबकि इनदोनों के बच्चे अपनी पहली फिल्म का डेब्यू ही साथ मे कर रहे हैं. फिल्म के प्रोमोशन के लिए दोनों पिता फिक्र करते देखे जा रहे हैं. आमिर खान दोनो फ्रेश चेहरों के साथ बिगबॉस 18 के घर मे जा चुके हैं. वह जुनैद के काम को बहुत पोटेंशिअल भरा मानते हैं.वहीं बोनी कपूर ने अपनी छोटी लाडली बेटी के लिए लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया है. खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने बहन के लिए दुआएं मांगा है.
'मायापुरी' वेलेंटाइन डे के मौके पर इन दोंनो लवयापा फैलाने वाले चेहरों को शुभकामना देती है जो बॉलीवुड की डिक्शनरी में प्यार करने के लिए एक नया नाम 'लवयापा' देने जारहे हैं.
Read More
Bobby Deol की सीरीज 'Ashram 3' का धमाकेदार टीजर आउट
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी
Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया
Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?