/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/nokTqDA8izHU7mMm6Q3O.jpg)
AKAAL Official Trailer Launch
AKAAL Official Trailer Launch: मंगलवार, 18 मार्च को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोड्क्शन हाउस की पहली पंजाबी फिल्म अकाल (Akaal) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस फिल्म के जरिए वह बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स नज़र आए.
बात करे इवेंट की तो इसमें फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar), गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal), गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi), बाल कलाकार शिंदा ग्रेवाल (Shinda Grewal), निम्रत खैरा (Nimrat Khaira) और निकितिन धीर (Nikitin Dher) शामिल हुए.
इवेंट में करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल सूट- बूट में नज़र आए तो, एक्ट्रेस निम्रत खैरा इंडियन आउटफिट में देखी गयी. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर लग रही थी.
करण जौहर (Karan Johar) ने कहा
इस इवेंट की शुरुआत में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कहा, “मेरे पिता पंजाबी थे और उनका कनेक्शन पंजाब, दिल्ली, शिमला और लाहौर से था. उनका पंजाबी संस्कृति से गहरा जुड़ाव था और उन्होंने हमेशा मुझे पंजाबी बोलने की सलाह दी. लेकिन मेरी मां सिंधी थीं, इसलिए हम दोनों भाषाओं के बीच सामंजस्य बैठाते थे. आज मुझे गर्व है कि मेरे पिता जहां भी होंगे, उन्हें यह जानकर खुशी होगी कि ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की पहली पंजाबी फिल्म लॉन्च हो रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी इस फिल्म के लिए गिप्पी ग्रेवाल से बेहतर और मजबूत सहयोगी नहीं हो सकता था. वह एक शानदार कलाकार हैं और उनका नाम ‘हंबल मोशन पिक्चर्स’ (Humble Motion Pictures) बिल्कुल सही है, क्योंकि उनकी विनम्रता उनकी सबसे बड़ी पहचान है. उनके पूरे करियर ने हमें बहुत प्रेरित किया है और मुझे लगता है कि उनका योगदान बहुत बड़ा है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूँगा जिन्होंने हमारे बीच सहयोग किया.”
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने कहा
इसके बाद मंच पर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) आए और उन्होंने कहा, सबसे पहले, करण पाजी का बहुत-बहुत धन्यवाद!, क्योंकि जब भी हम कोई फिल्म बनाते हैं, तो मैं हमेशा कहता हूँ कि हर किसी का एक सपना होता है. यह फिल्म भी मेरे लिए एक बड़ा सपना था. बहुत सालों से, जब मैंने निर्देशन में आने का सोचा था, तब हमारे पास पैसे नहीं थे, तो मैंने एक छोटी फिल्म बनाने की सोची. इसके बाद मैंने ‘अरदास’ बनाई. उसी वक्त हमने 'हंबल मोशन पिक्चर्स' की शुरुआत की. तभी से हम लगातार फिल्में बना रहे हैं और आज हम करण जौहर के साथ 'अकाल' तक पहुंच गए.
गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi)
इस दौरान पंजाबी एक्टर गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi) ने कहा कि एक वो वक़्त था जब हमारी फिल्म सिर्फ 20 स्क्रीन पर लगती थी और आज एक वो वक़्त है जब हम करण जौहर जैसे बड़े प्रोड्यूसर के साथ फिल्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही भावनात्मक पल है.
निम्रत खैरा (Nimrat Khaira)
इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस निम्रत खैरा (Nimrat Khaira) ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए बहुत छोटी हूँ. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकर बेहद उम्दा है. हमने बहुत अच्छे से अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की और मुझे सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.
निकितिन धीर (Nikitin Dheer)
फिल्म के एक्टर निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने ट्रेलर लॉन्च में कहा कि मैं बहुत समय से एक अच्छी फिल्म ढूंढ रहा था. तभी मुझे गिप्पी ग्रेवाल जी का फोन आया और उन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. मैं बता दूँ कि मेरे पिता जी ने गिप्पी के साथ एक फिल्म में काम किया हुआ है. बाकी मैं अगर इस फिल्म की बात करूं तो इस फिल्म में मुझे सभी के साथ काम करके बहुत मजा आया. ये फिल्म मेरे लिए किसी ड्रीम के पूरा होने जैसे ही है. मुझे इस फिल्म में चुनने के लिए गिप्पी जी आपका बहुत- बहुत धन्यवाद!
मीडिया राउंड
घुग्गी पाजी की फिल्म ‘मस्ताने’ को जो प्रोत्साहन मिला था, क्या आपको लगता है कि उसी के बाद उन्हें इतना साहस मिला कि वो इस तरह का एक्शन ड्रामा बना सके, जिसे हम इतने बड़े पैमाने पर बना सकते हैं?
इस सवाल के जवाब में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने कहा, "पहले बजट नहीं था, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस की बढ़ती मांग से फिल्में बड़े पैमाने पर बन रही हैं. जब फिल्में स्वीकार की जाती हैं, तो लोगों का हौंसला बढ़ता है." वहीँ उन्होंने घुग्गी पाजी के बारे में कहा, “घुग्गी पाजी का काम हमेशा बेहतरीन होता है, चाहे फिल्म कैसी भी हो. वो मेरे लिए मेरे बड़े भाई की तरह है.”
इस इवेंट में गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म और फिल्म के किरदार ‘अकाल’ के बारे में बताया कि यह एक काल्पनिक किरदार है.
क्या सेट पर सभी पंजाबी बोलते थे, और क्या यह माहौल आपके बचपन की यादें ताजा करता है?
इसके जवाब में करण जौहर ने कहा कि हाँ जब सेट पर सभी पंजाबी में बात करते थे तो मैं अपने बचपन की यादों में चला जाता था. एक समय ऐसा था जब हर कोई पंजाबी था. हर सेट पर, चाहे वह मनमोहन देसाई जी का सेट हो, या यश चोपड़ा जी का, या जयप्रकाश जी का सेट हो, हर कोई पंजाबी बोलता था. हीरो पंजाबी होते थे, हीरोइनें साउथ से आती थीं, और डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, सभी पंजाबी होते थे. यह एक तरह का टेम्पलेट था. वहीँ अगर मैं अपने घर की बात करूं तो मेरे पापा पंजाबी में बात करते थे और मेरी मम्मी सिन्धी में. वैसे मुझे पंजाबी पूरी तरह से समझ आती है.
नादानियाँ’ की आलोचना पर करण ने कहा
‘अकाल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियाँ’ की हो रही आलोचना के बारे में करण जौहर ने राजेश खन्ना के मशहूर गाने की पंक्तियां बोलीं ,उन्होंने कहा “मैं बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का अल्फाज है कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना... छोड़ो बेकार की बातें, बीत ना जाए रैना। बस यही कहना चाहूंगा मैं.”
उन्होंने आगे कहा, “वो भी बेचारे बेनाम लोग हैं. उनकी अपनी समस्या है, वो हम पे निकला रह है. वो ठीक है, मुझे उन पर तरस आता है. मेरी समस्या है ट्रोलर्स से. सारे ट्रोलर्स को सलाम, मेरा प्यार, मैं बहुत इज्जत करता हूं सबकी. लेकिन कुछ लोग हैं... मैं कुछ पैदा करता हूं तो दिक्कत होती है." क्योंकि जिसके बारे में मैं लिख रहा हूं, वह भी किसी का बेटा है, बेटी है, किसी के माता-पिता पढ़ेंगे तो उन्हें तकलीफ होगी.'”
इस बारे में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि ये इब्राहिम और खुशी की यह पहली फिल्म है, जब सैफ अली खान की फिल्म आई थी तो भी कई लोगों को पसंद आई थी और किसी को नहीं बस यहीं बात है. बाकी मैं कहूँ तो आलोचना को आप सकरात्मक रूप से भी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे दर्शक हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे. इसका निर्देशन गिप्पी ग्रेवाल ने किया है.
by PRIYANKA YADAV