Advertisment

Tum Se Tum Tak: Niharika ने Sharad संग बॉन्ड और प्रपोज़ल ट्रैक पर खुलकर बात की

‘तुम से तुम तक’ की लीड एक्ट्रेस निहारिका चौकसे ने अपने करियर, नेचुरल एक्टिंग और शरद केलकर के साथ कश्मीर ट्रैक को लेकर हो रही चर्चाओं पर मायापुरी मैगजीन से खास बातचीत की।

New Update
तुम से तुम तक.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तुम से तुम तक’ (Tum Se Tum Tak) टीवी शो की लीड एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Choukse) आज छोटे पर्दे की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने हर शो में दर्शकों का भरपूर प्यार पाया है. उनकी नेचुरल एक्टिंग, मासूमियत और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें खास बनाया है. इन दिनों शो के कश्मीर ट्रैक और को-एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) के साथ उनकी जोड़ी को लेकर जबरदस्त चर्चा है.  पेश हैं मायापुरी मैगजीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार द्वारा निहारिका चौकसे से की गई बातचीत के कुछ खास अंश..... (Niharika Choukse Tum Se Tum Tak lead actress)

Advertisment

Also Read:Dhoom 4: क्या धूम 4 से YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेंगी रानी मुखर्जी?

आपके अब तक के सभी शोज़ को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है. इस सफलता को आप कैसे देखती हैं?

मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं. सच कहूं तो हर शो को इतना प्यार मिलना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. ‘तुम से तुम तक’ को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह मेरी कल्पना से भी कहीं ज्यादा है. दर्शकों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है.

Tumm Se Tumm Tak (TV Series 2025– ) - IMDb

शुरुआत में आपकी और शरद सर की जोड़ी को लेकर उम्र के फर्क की काफी बातें हो रही थीं. आपको कैसा लगा था?
हां, शुरुआत में मैं भी थोड़ा सोच में थी. उम्र का फर्क है और लोग पहले से ही बातें कर रहे थे, तो मन में सवाल जरूर था कि दर्शक इसे कैसे लेंगे. लेकिन जब शूट शुरू हुआ, तो एक अलग ही मैजिक बन गया. सब कुछ बहुत नेचुरल और एफर्टलेस लगा.

कश्मीर ट्रैक का अनुभव आपका  कैसा रहा?

कश्मीर मेरे पसंदीदा जगहों में से एक है. यह मेरी सातवीं या आठवीं विज़िट थी, लेकिन शूट के लिए दूसरी बार गई थी. खास बात ये रही कि पहली बार मैंने वहां लाइव स्नोफॉल देखा. असली बर्फ में शूट करना आसान नहीं था, बहुत ठंड थी, हाथ तक सुन्न हो जाते थे, लेकिन जो विज़ुअल्स आए हैं, वो सब मेहनत वसूल कर देते हैं. (Tum Se Tum Tak TV show Kashmir track)

Niharika Chouksey calls his Tum Se Tum Tak co-star Sharad Kelkar 'a very  good human being'

आपने असली बर्फ में शूट किया, क्या यह टीवी शो के लिए कुछ नया अनुभव था?

बिल्कुल! मुझे लगता है कि टीवी शोज़ में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. असली स्नोफॉल में शूट करना बहुत चैलेंजिंग था, खासकर क्योंकि सीन के हिसाब से ज्यादा गर्म कपड़े भी नहीं पहन सकते थे. लेकिन पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. (Niharika Choukse interview Mayapuri Magazine)

5146-niharika-chouksey-responds-to-age-gap-critcism-with-sharad-kelkar-in-tumm-se-tumm-tak-haters-ko-unka

Also Read: Neha Dhupia ने इस वार्म और फज़ी’ ड्रिंक को रोज़ रात को ट्राई करने के लिए रिकमेंड किया

शरद सर के साथ आपकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग कैसी है?

हमारी बॉन्डिंग पहले दिन से ही बहुत अच्छी रही है. मॉक शूट में ही हमें ‘एमपी कनेक्शन’ महसूस हो गया, क्योंकि वो भी मध्य प्रदेश से हैं और मैं भी. हमारी सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत मिलती है. वो अक्सर मुझसे कहते हैं कि तुम मेरी फीमेल वर्ज़न हो. उन्होंने कभी मुझे यह महसूस नहीं होने दिया कि वो मुझसे सीनियर हैं. (Tum Se Tum Tak latest storyline updates)

एक सीनियर एक्टर के साथ काम करना आपके लिए कितना सहज रहा?
बहुत ज्यादा. वो बेहद विनम्र, सम्मान देने वाले और सपोर्टिव हैं. सेट पर कभी कोई अनकम्फर्टेबल माहौल नहीं होता. जब आपसी समझ और सम्मान हो, तो सीन अपने आप खूबसूरत बन जाते हैं. (Popular Hindi TV serial Tum Se Tum Tak)

Also Read: Deepika Padukone ने शेयर किया बेटी दुआ का कस्टम गिफ्ट बॉक्स, सोशल मीडिया पर चर्चा

दर्शकों के लिए आपका क्या मैसेज है?

सबसे पहले, दिल से धन्यवाद. आप हमें ज़ी टीवी पर हमेशा टॉप पर रखते हैं — कभी टॉप फाइव, कभी टॉप थ्री और कई बार नंबर वन. मैं बस यही चाहती हूं कि आप हमें इसी तरह प्यार देते रहें और ‘तुम से तुम तक’ को ओवरऑल नंबर वन बनाएं. (Tum Se Tum Tak cast and characters)

FAQ

Q1. निहारिका चौकसे कौन हैं?

निहारिका चौकसे टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ की लीड एक्ट्रेस हैं और अपनी नेचुरल एक्टिंग, मासूमियत और मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती हैं।

Q2. निहारिका चौकसे को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता किस शो से मिली?

उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता ‘तुम से तुम तक’ में अपने लीड रोल से मिली है।

Q3. ‘तुम से तुम तक’ का कश्मीर ट्रैक चर्चा में क्यों है?

कश्मीर ट्रैक अपनी भावनात्मक कहानी और निहारिका चौकसे व शरद केलकर की दमदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में है।

Q4. ‘तुम से तुम तक’ में निहारिका चौकसे के को-एक्टर कौन हैं?

इस शो में निहारिका चौकसे के साथ शरद केलकर लीड रोल में नज़र आ रहे हैं।

Q5. दर्शकों को निहारिका चौकसे की एक्टिंग क्यों पसंद आती है?

दर्शकों को उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस, इमोशनल गहराई और किरदार से जुड़ने की क्षमता बहुत पसंद आती है।

Q6. निहारिका चौकसे का इंटरव्यू किसने लिया है?

निहारिका चौकसे का यह इंटरव्यू मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने लिया है।

Also Read:इंटेंस लव स्टोरी में साथ दिखेंगे रोहित सराफ, राशा, नितांशी गोयल?

Niharika Chouksey | Niharika Chouksey | Tum Se Tum Tak Full Episode | Tum Se Tum Tak Latest Episode | Indian television actress Kavita Kaushik | Kashmir Track not present in content

Advertisment
Latest Stories