Advertisment

Happy Navratri: काली, त्रिपुरा और कामाख्या देवी को पदानुक्रम समझें

काली, त्रिपुरा और कामाख्या देवी को समझने के लिए आप चाँद के अलग-अलग चरण को समझिये, जब अमावस्या होती है तो समझ ले कि माँ काली है और जब पूर्णिमा हो, तो समझ ले कि त्रिपुरा देवी है...

New Update
Happy Navratri काली,  त्रिपुरा और कामाख्या देवी को पदानुक्रम समझें
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

काली, त्रिपुरा और कामाख्या देवी को समझने के लिए आप चाँद के अलग-अलग चरण को समझिये, जब अमावस्या होती है तो समझ ले कि माँ काली है और जब पूर्णिमा हो, तो समझ ले कि त्रिपुरा देवी है. वहीँ कामाख्या देवी अपना रूप बदलती रहती है. कभी वह त्रिपुरा देवी बनकर अपनी पूजा करवाती है तो कभी काली बनकर. इसके अलावा उसके अन्दर दुर्गा, कामेश्वरी और चंडी भी होती है.

कामाख्या देवी को समझने के लिए आप समझे कि जैसे कोई यंग लड़की अपनी पसंद के लड़के से शादी करके अपनी पहली रात बीताती है तब वह बहुत खुश होती है. वह उसका खुशनुमा पल होता है. उस समय आप उससे जो भी मांगेंगे, वह आपको देगी. लेकिन अगले ही पल वह तलवार बन जाती है. ठीक ऐसे ही कामाख्या देवी भी है. कामाख्या देवी के विभिन्न रूप हैं.

I

written by PRIYANKA YADAV

ReadMore:

Asim Riaz के गाली देने पर सामने आया Karan Veer Mehra का रिएक्शन

अमिताभ ने अपने माता-पिता की इंटर-कास्ट मैरिज के बारे में किया खुलासा

इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही है अनन्या पांडे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

'Laila Majnu' के दौरान इस वजह से घर जाकर रोती थी Triptii Dimri

Advertisment
Latest Stories