/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/vandana-pathak-returns-with-a-strong-character-in-tumm-se-tumm-tak-know-what-she-said-about-zee-2025-07-07-17-07-52.jpg)
टीवी की मशहूर अभिनेत्री वंदना पाठक (Vandana Pathak) लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर ज़ी टीवी के नए शो 'तुम से तुम तक’ (Tumm Se Tumm Tak) के ज़रिए वापसी कर रही हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग शेड्स में निभाए गए यादगार किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली वंदना पाठक इस बार एक ऐसे रोल में नज़र आएंगी जो न केवल गहराई लिए हुए है, बल्कि दर्शकों के दिल को छूने वाला भी है.
मायापुरी मैगज़ीन से खास बातचीत में वंदना ने अपने नए शो, उसमें निभाए गए किरदार, टीवी इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों, शोज़ की घटती उम्र, ज़ी टीवी से अपने पुराने रिश्ते और दर्शकों से मिले प्यार जैसे कई विषयों पर खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार की कहानी न सिर्फ खूबसूरत प्रेम कथा है, बल्कि सामाजिक सोच और रिश्तों की स्वाभाविकता को भी दर्शाती है.
वंदना जी, आप लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. इस नए सफर को लेकर आपकी क्या भावना है?
हां, मैं वाकई बहुत उत्साहित हूँ. मैं काफी समय बाद टेलीविजन पर लौट रही हूँ. कुछ वजहों से टीवी से थोड़ा ब्रेक लिया था, लेकिन अब जब 'तुम से तुम तक’ जैसे खूबसूरत शो के साथ वापसी हो रही है, तो खुशी भी है और एक मीठा-सा रोमांच भी. यह शो बहुत ही सुंदर तरीके से लिखा गया है. इसमें रिश्तों की परतें हैं, इमोशन्स हैं और एक गहराई है जो मुझे बहुत पसंद आई.
आपके किरदार के बारे में बताइए. इसमें ऐसा क्या है जो आपने पहले नहीं किया?
मेरा किरदार बहुत ही पॉज़िटिव और ग्रेसफुल है. एक ऐसी महिला जो पूरे परिवार को थामे रखती है, बहुत धैर्य और समझदारी के साथ सब कुछ संभालती है. वो चाहती है कि उसका बेटा आर्य शादी कर ले – लेकिन ज़बरदस्ती नहीं, बल्कि समझदारी और दिल से. मैंने इससे पहले ऐसा किरदार नहीं किया जो इतने संतुलन और गरिमा के साथ लिखा गया हो. इसमें बहुत सारे लेयर्स हैं, कुछ राज़ भी हैं जो धीरे-धीरे खुलेंगे.
क्या यह किरदार ग्रे शेड्स वाला है?
नहीं, अभी तक तो बिल्कुल नहीं. ये एक खूबसूरत, पॉज़िटिव रोल है जो दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगा.
शो का नाम भी बड़ा प्यारा है — 'तुम से तुम तक’. इस प्रेम कहानी की क्या खास बात है? लोग इससे कैसे जुड़ेंगे?
जी बिल्कुल, नाम ही बहुत कुछ कह जाता है. आर्य और अनु की कहानी दो अलग-अलग दुनिया से आए किरदारों की कहानी है, जिनकी मुलाकात एक अलग मोड़ पर होती है. दोनों के बैकग्राउंड अलग हैं, लेकिन उनका रिश्ता बहुत नेचुरल और रियल है. मुझे सबसे अच्छा ये लगा कि यहां कोई दिखावटी ड्रामा नहीं है — सबकुछ बहुत ही जैविक (organic) है. जैसे मैंने कहा, लड़की अगर हमारी हैसियत से नीचे है, तो भी हम उसे स्वीकार करते हैं, क्योंकि हम सोचते हैं कि लड़की अच्छी है — यही असली बदलाव है सोच में!
आपने टीवी के कई दौर देखे हैं. आजकल शोज़ जल्दी बंद हो जाते हैं, दर्शक बहुत से विकल्पों के बीच होते हैं. इस बदलाव को आप कैसे देखती हैं?
सच कहूं तो यह वक्त का बदलाव है. हर दौर की अपनी ज़रूरतें होती हैं. आज दर्शकों के पास बहुत सारे विकल्प हैं, तो मुकाबला भी बड़ा है. कई अच्छे शोज़ बिना वजह बंद हो जाते हैं और कई औसत शोज़ चल भी जाते हैं — ये सारा खेल दर्शकों की पसंद का है. एक कलाकार होने के नाते मेरा काम है कि मैं अपना रोल पूरी ईमानदारी और लगन से करूं. बाकी, शो चले या न चले, वो हमारे हाथ में नहीं होता.
ज़ी टीवी से आपका नाता बहुत पुराना रहा है. वापसी फिर ज़ी के साथ — कैसा लग रहा है?
बहुत अच्छा! ज़ी मेरे लिए किसी परिवार जैसा है. मेरा पहला शो 'हम पांच’ भी ज़ी पर था — और वो मेरी पहली मोहब्बत थी. फिर मैंने 'मनमोहिनी’ भी ज़ी के लिए किया. तो एक रिश्ता बन जाता है — अपने लोगों के बीच काम करना हमेशा सुकून देता है. प्रोडक्शन हाउस LSD, प्रतीक, पार्थ — सबके साथ काम करना बहुत सहज और अपनापन भरा है.
आप अपने दर्शकों से क्या कहना चाहेंगी?
मैं अपने सभी दर्शकों की बहुत आभारी हूँ. सोशल मीडिया पर आप सबके ढेरों मैसेज आते थे कि मैं कब लौट रही हूँ — तो अब मैं लौट आई हूँ. 'तुम से तुम तक’ एक बहुत ही खूबसूरत शो है, जिसमें आपको रिश्तों की गर्माहट मिलेगी, एक नई सोच दिखेगी और सच्चे भावनात्मक संबंधों की कहानी देखने को मिलेगी. उम्मीद है, आप सब इसे उतना ही प्यार देंगे जितना आपने हमेशा दिया है.
आपको बता दें कि 'तुम से तुम तक' 7 जुलाई से रोज रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारतकी सबसे Famous Web Series
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ
Dharmendra On Dilip Kumar:दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले– 'आज का दिन ....'
Tags : Tum Se Tum Tak | Tum Se Tum Tak First Episode | Tum Se Tum Tak Latest Episode | Tum Se Tum Tak new Episode | Tum Se Tum Tak New Show | Tum Se Tum Tak On LOcation | Tum Se Tum Tak today Episode | Vandana Pathakm Kirti Kulhari