Advertisment

Huma Qureshi की ईद पार्टी में नज़र आए Varun Dhawan, Rajkummar, Diana Penty, Sussanne और Aarav Kumar

Huma Qureshi Eid Party: वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) में रानी भारती का किरदार निभाने के लिए तारीफ बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी...

New Update
Huma Qureshi की ईद पार्टी में नज़र आए Varun Dhawan, Rajkummar, Diana Penty, Sussanne और Aarav Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Huma Qureshi Eid Party: वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) में रानी भारती का किरदार निभाने के लिए तारीफ बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने शुक्रवार, 4 अप्रैल की रात मुंबई के अपने घर में ‘ईद’ हाउस पार्टी का आयोजन किया. उनकी इस ईद पार्टी में फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए. जिसमें वरुण धवन, राजकुमार राव भी शामिल है. इस पार्टी में कौन किस लुक में पहुंचा, आइये जानते हैं.

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी ईद पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस मौके पर उनके साथ उनके भाई साकिब सलीम भी मौजूद थे. हुमा के लिए यह दोहरा सेलिब्रेशन था. एक तो ईद की पार्टी और दूसरा उनके नए घर का जश्न.

वरुण धवन (Varun Dhawan)

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ‘ईद’ हाउस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ब्लैक टी शर्ट ब्लू जींस में कैजुअल लुक में पहुंचे. 

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे. इस दौरान राजकुमार भूरे रंग के कपड़े में दिखाई दिए. वहीँ पत्रलेखा ने हरे रंग की साड़ी में गजब का लुक लिया.

डायना पेंटी (Diana Penty)

एक्ट्रेस डायना पेंटी इस पार्टी में वाइट- गोल्डन सेमी-अनारकली सिल्क सूट में बेहद खूबसूरत लगी. अपने लुक के साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और पोटली ली हुई थी. 

चंकी पांडे (Chunkey Panday)

इस ईद पार्टी में चंकी पांडे डार्क ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए.

फराह खान (Farah Khan)

प्रोड्यूसर- कोरियोग्राफर फराह खान भी हुमा की ईद पार्टी में शानदार लुक में स्पॉट हुईं. फराह ने इस दौरान ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ था.

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal)

सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल भी हुमा की ईद पार्टी में शामिल हुए. 

कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon)

फेमस बॉलीवुड राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों इस ईद पार्टी में पारंपरिक कपड़ों में दिखाई दी.

सुज़ैन खान (Sussanne Khan)

हृतिक रोशन की पत्नी सुज़ैन खान हुमा की ईद पार्टी में ब्लैक शोर्ट ड्रेस और ग्रे ब्लेजर में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ पहुंची.

अक्षय कुमार के बेटे आरव

हुमा के ईद बैश में अक्षय कुमार के बेटे आरव भी नज़र आए. इस मौके पर आरव ने ब्लैक कलर का कुरता पहना, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे.

साजिद खान 

फिल्म निर्माता, टीवी होस्ट और एक्टर साजिद खान भी इस ईद पार्टी में दिखाई दिए. वे इस पार्टी में ब्लैक कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में जंच रहे थे.

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)

गायक, संगीतकार, गीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया हुमा की ईद पार्टी में अपनी पत्नी सोनिया कपूर के साथ दिखे.

सिकंदर खेर (Sikandar Kher)

सिकंदर खेर भी इस ईद पार्टी में पहुंचे थे. इस मौके पर वे ब्लैक टीशर्ट में नजर आए.

शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia)

शब्बीर अहलूवालिया भी अपनी पत्नी संग हुमा की ईद पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान शब्बीर ने कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीं उनकी पत्नी पिंक सूट में काफी सुन्दर लग रही थीं.

इन फ़िल्मी सितारों के अलावा हुमा की ईद पार्टी में रोहित सराफ ( Rohit Suresh Saraf ), श्वेता बासु (Shweta Basu), गुनीत मोंगा (Guneet Monga), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) सहित कई फ़िल्मी कलाकार नज़र आए. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत

Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, इमोशनल दिखे के पिता

Tags : about Huma Qureshi | actress Huma Qureshi | huma qureshi latest news | Huma Qureshi latest photoshoot

Advertisment
Latest Stories