/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/special-screening-of-rangeen-2025-07-24-16-13-43.jpg)
विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Siingh), राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande), तारुक रैना (Taaruk Raina) और स्मिता बंसल (Smita Bansal) की प्राइम वीडियो पर जल्द ही रिलीज होने वाली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘रंगीन’ (Rangeen) की बुधवार, 23 जुलाई 2025 को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के कई नामी चेहरों ने शिरकत की. यह सीरीज 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. विनीत कुमार सिंह
विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh)
रिलीज़ से पहले सीरीज की पहली झलक देखने फिल्म और वेब सीरीज अभिनेता विनीत कुमार सिंह पहुंचे. इस मौके पर वे खुश नज़र आए.
अमित साध (Amit Sadh)
फिल्म एक्टर अमित साध ‘रंगीन’ की स्पशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.
डीनो मोरिया (Dino Morea)
हाल ही में ‘द रॉयल्स’ में नज़र आए एक्टर डीनो मोरिया ने ‘रंगीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. इस मौके पर वे सिंपल लुक में दिखे.
शारिब हाशमी (Sharib Hashmi)
‘रंगीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘द फैमिली मैन’ में नज़र आए एक्टर शारिब हाशमी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद कुरता पहना था.
सनी कौशल (Sunny Kaushal)
फिल्म एक्टर और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ब्लैक चेक शर्ट और डेनिम में ‘रंगीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए.
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli)
प्राजक्ता कोली सफेद डिज़ाइनर शॉर्ट कुर्ती और डेनिम पहनकर 'रंगीन' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं. उन्होंने इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था.'
इन सेलेब्स के अलावा ‘रंगीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में वेब सीरीज के निर्माता कबीर ख़ान उनकी पत्नी मिनी माथुर, राजन कपूर, निर्देशक प्रांजल दुआ और कोपल नैथानी, और लेखक आमिर रिज़वी व अमरदीप गलसिन, मुन्नवर फारूकी, सयानी गुप्ता, विवान शाह, आहाना कुमरा, रिनी सेन, शशांक अरोड़ा और यशस्विनी दयामा जैसे कई सितारे मौजूद थे.
Read More
Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...’
Ramayana Latest Update: रामायण में भरत की भूमिका निभाएंगे Addinath Kothare, एक्टर ने की पुष्टि
Tags : RANGEEN FULL MOVIE | MANY CELEBS ATTEND SPECIAL SCREENING OF RANGEEN | SPECIAL SCREENING OF AMAZON PRIME VIDEO'S RANGEEN | SPECIAL SCREENING OF RANGEEN