/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/addinath-kothare-ramayana-2025-07-24-10-29-19.jpeg)
ताजा खबर: Ramayana Latest Update: निर्देशक नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Ramayana) भगवान श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि रामायण में भरत की भूमिका आदिनाथ कोठारे (Addinath Kothare) निभाएंगे. यही नहीं एक्टर ने फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है.
भरत की भूमिका निभाने पर बोले आदिनाथ कोठारे (Addinath Kothare on Playing Bharat In Ramayana)
दरअसल, आदिनाथ कोठारे ने रामायण में भरत की भूमिका निभाने पर बात करते हुए कहा, "यह एक आशीर्वाद है यार. यह भारतीय धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है. यह आज दुनिया भर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसका हिस्सा बनने के लिए, मैं मुकेश छाबड़ा का सचमुच आभारी हूं. उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी, जिन्होंने मुझे भरत के किरदार के लिए चुना. और नमित मल्होत्रा सर का भी, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी."
10 साल पहले नितेश तिवारी ने शुरु कर दी थी स्क्रिप्ट लिखना
वहीं निर्माताओं के समर्पण से प्रभावित होकर आदिनाथ कोठारे ने खुलासा किया, "वे अपने दृष्टिकोण को लेकर बेहद स्पष्ट हैं. उनकी योजनाएं पूरी तरह से सुनियोजित हैं. उन्होंने इस परियोजना के प्री-प्रोडक्शन में लगभग 10 साल लगाए हैं. नितेश सर ने 2016 या 17 के आसपास रामायण की स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया था. इसके अलावा, नमित सर, प्राइम फोकस और नितेश सर वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि प्री-प्रोडक्शन लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो गया था."
खुद को खुशकिस्मत मानते हैं आदिनाथ कोठारे
फिल्म को प्रोडक्शन प्लानिंग का एक मास्टरक्लास बताते हुए आदिनाथ कोठारे ने कहा, "मुझे लगता है कि यह भारतीय धरती पर सबसे सुनियोजित सिनेमा में से एक है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला. और मैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म में यह मौका मिला, न सिर्फ एक एक्टर, फिल्म निर्माता और इंसान के तौर पर, बल्कि फिल्म निर्माण के इस विशाल पैमाने को देखने का भी. कोई भी फिल्म स्कूल आपको यह नहीं सिखा सकता. जब मैंने पटकथा सुनी तो मैं दंग रह गया. अब, इसका प्रदर्शन, प्रोडक्शन वैल्यू, वीएफएक्स और बारीकियां. यह सब सोने पे सुहागा है. सच कहूं तो यह अब तक पढ़ी गई सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक है".
साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे.फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा.
Tags : indian epic ramayana movie | ramayana movie | ramayana movie latest news | ramayana movie nitesh tiwari | Ranbir Kapoor film | Ranbir Kapoor films
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!