Advertisment

Meet Bollywood's new couple: Vyom और Saachi Bindra चमके लालित पंडित की म्यूज़िकल रोम-कॉम "Mannu Kya Karegga?" में

प्यार पाने के लिए या अपने सपने को पूरा करने के लिए आप कितनी दूर तक जा सकते हैं? इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म "मन्नू क्या करेगा?". Curious Eye Cinema के बैनर तले शरद मेहरा...

New Update
Meet Bollywood's new couple
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्यार पाने के लिए या अपने सपने को पूरा करने के लिए आप कितनी दूर तक जा सकते हैं? इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म "मन्नू क्या करेगा?". Curious Eye Cinema के बैनर तले शरद मेहरा द्वारा निर्मित और संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल की सबसे दिल को छू लेने वाली म्यूज़िकल रोमांटिक कॉमेडी बनने जा रही है, जिसमें दो नए चेहरे — व्योम और साची बिंद्रा — को लॉन्च किया गया है.

Lead-actors-Saachi-Bindra-and-Vyom-Yadav

फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारू शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसका संगीत रचा है मशहूर संगीतकार "ललित पंडित" ने, और कुछ गीत लिखे हैं गीतकार "जावेद अख्तर" ने.

Producer Sharad Mehra

फिल्म के बारे में निर्माता शरद मेहरा ने कहा,

'यह फिल्म युवा प्यार, गलतियों और दूसरे मौकों का उत्सव है. यह उस जुनून के बारे में है जो हमें अपनी सबसे गहरी चाहतों के पीछे दौड़ने को मजबूर करता है. व्योम और साची स्क्रीन पर एक दुर्लभ सच्चाई लेकर आते हैं, और ललित पंडित के संगीत के साथ 'मन्नू क्या करेगा?' दिल से निकली एक यात्रा बन जाती है.'

WhatsApp Image 2025-07-29 at 3.17.49 PM

हिमालय की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई यह कहानी उत्तराखंड की अद्भुत और अनछुई सुंदरता को बड़े पर्दे पर एक नए अंदाज़ में पेश करती है. फिल्म का टीज़र "30 जुलाई" को रिलीज़ किया जाएगा और जल्द ही यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए जो सच्ची, कच्ची और दिल से जुड़ी हुई है—क्योंकि कई बार खुद को पाना वहीं से शुरू होता है, जहां सब कुछ बिखर जाता है.

by shilpa patil

Read More

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर फिदा हुए पवन कल्याण, करीना और प्रियंका से बताया श्रेष्ठ, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: महविश और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Sidharth Malhotra Family:सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Adavi के घर नन्ही परी के स्वागत के बाद माता-पिता लौटे दिल्ली?

Advertisment
Latest Stories