Advertisment

Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी

ताजा खबर: बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता सुनील शेट्टी हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए. इसकी वजह बनीं उनके कुछ बेतुके और विवादास्पद बयान जो वायरल हो गए.

New Update
Sunil Shetty Controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil shetty) हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए. इसकी वजह बनीं उनके कुछ बेतुके और विवादास्पद बयान जो वायरल हो गए. खासकर, उन्होंने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की नॉर्मल डिलीवरी की तारीफ करते हुए ‘सी-सेक्शन से परहेज’ को बहादुरी की मिसाल बताया, साथ ही यह भी कह दिया कि “पति को करियर बनाना चाहिए और पत्नी को बच्चों की देखभाल करनी चाहिए.” उनके इन बयानों को नेटिज़न्स ने 'महिला विरोधी' कहा.

अथिया का जवाब: "पापा, कुछ मत कहा करो"

Suniel Shetty

हाल ही में ज़ूम से बातचीत में सुनील शेट्टी ने माना कि उनकी बेटी अथिया उनके बयानों पर नजर रखती हैं और कई बार डांट भी देती हैं. सुनील ने कहा,"मैं प्रमोशन के दौरान विवादास्पद सवालों से बचता हूं. मैं ऐसा इंसान हूं जो जवाब देना चाहता है, लेकिन कई बार उल्टा बोल बैठता हूं. फिर घर पर अथिया कहती है – 'पापा, आपने बात क्यों की? बस बोल दो – नो कमेंट!' वो हर इंटरव्यू ट्रैक करती है और सच कहूं तो मैं सबसे ज्यादा उसी से डरता हूं."उन्होंने आगे कहा, "एक बेटी का होना किसी भी आदमी के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है."

अथिया की डिलीवरी पर दिया बयान बना विवाद (Athiya shetty baby)

Suniel Shetty

एक अन्य इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था,"जहां आज की दुनिया में हर कोई सी-सेक्शन चाहता है, अथिया ने नॉर्मल डिलीवरी का विकल्प चुना. हॉस्पिटल की हर नर्स और डॉक्टर ने उसकी सहनशक्ति की तारीफ की. एक पिता के रूप में मैं गर्वित था."इस बयान को लेकर कई लोगों ने कहा कि यह सी-सेक्शन करवाने वाली महिलाओं का अपमान है और यह संदेश देता है कि नॉर्मल डिलीवरी ही ‘साहस’ है, बाकी विकल्प ‘कमजोरी’.

"औरत को बच्चे संभालने चाहिए" – इस सोच पर भड़के लोग (Sunil shetty controversy)

Athiya Shetty and Suniel Shetty

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा,"शादी एक समय के बाद समझौता बन जाती है. जब बच्चा होता है, तब पत्नी को समझना होता है कि अगर पति करियर बना रहा है, तो उसे बच्चे की देखभाल करनी चाहिए. पति भी मदद करेगा, लेकिन आजकल हर चीज़ में बहुत दबाव है."इस विचार को रूढ़िवादी और लिंगभेदी बताया गया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सुनील को "आउटडेटेड सोच वाला इंसान" कहा.

ट्रोलिंग के बीच सुनील का फिल्मी सफर जारी (Sunil shetty upcoming movies)

Suniel Shetty

विवादों के बीच सुनील शेट्टी अपने करियर में व्यस्त हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘Welcome to the Jungle’ में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन और लारा दत्ता भी शामिल हैं. इसके अलावा, फैंस को उनकी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ का भी इंतजार है, जो अब फिर से पटरी पर आ गई है.

Sunil Shetty | Sunil Shetty Interview | sunil shetty movie | sunil shetty news | Sunil Shetty Controversy | Athiya Shetty Baby | Athiya Shetty film career | athiya shetty latest news 

Read More

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: महविश और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Sidharth Malhotra Family:सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Adavi के घर नन्ही परी के स्वागत के बाद माता-पिता लौटे दिल्ली?

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट का खुलासा, Ranbir Kapoor मानते हैं Alia में है गज़ब की ये बात

Dharmendra Profession: फिल्मों में एंट्री से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, मिलती थी सिर्फ ₹125 सैलरी

Advertisment
Latest Stories