/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/kangana-ranaut-2025-07-29-12-48-43.jpg)
ताजा खबर: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि आमतौर पर फिल्म प्रमोशन से दूरी बनाए रखने वाले पवन ने इस बार एक अलग रणनीति अपनाई है, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है जो उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने के बाद की है. इस प्रमोशन के दौरान Hauterrfly के साथ एक रैपिड-फायर सेशन में पवन ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के बीच अपनी पसंद जाहिर की और इसमें कंगना रनौत का नाम सबसे ऊपर रहा.
कंगना रनौत को चुना प्रियंका और करीना पर (Pawan Kalyan)
रैपिड-फायर सेशन के दौरान पवन कल्याण से पूछा गया कि वह आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किसके साथ काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने दोनों को चुनकर सवाल को टाल दिया. जब विकल्प बढ़ाकर आलिया, दीपिका और कृति सेनन दिए गए, तो उन्होंने तीनों को ही चुना. लेकिन जब सवाल हुआ कि वह कृति सेनन या कंगना रनौत में से किसके साथ काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने झिझकते हुए कंगना का नाम लिया.
इसके बाद उन्हें कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा में से एक चुनने को कहा गया, और उन्होंने फिर से कंगना को चुना. करीना कपूर और कंगना के बीच उन्होंने कहा कि यह फिल्म की जरूरत पर निर्भर करेगा, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि “इंदिरा गांधी के किरदार को उन्होंने जिस तरीके से निभाया, उसे देखकर मैं यही कहूंगा कि मुझे ‘स्ट्रॉन्गर’ व्यक्ति को चुनना चाहिए—और वो हैं कंगना रनौत.”
कंगना ने जताया आभार (Pawan Kalyan Kangana Ranaut)
पवन कल्याण की इस प्रतिक्रिया पर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ जोड़ने वाले इमोजी और दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पवन कल्याण द्वारा उनके अभिनय की तारीफ को सराहा और इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया.
श्रीदेवी को बताया अब तक की सबसे बड़ी पसंद (Pawan Kalyan Favorite Actress)
हालांकि, जब पवन कल्याण से पूछा गया कि वह कंगना रनौत और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी में से किसे चुनेंगे, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “इस बार, श्रीदेवीबिलकुल.” बता दें कि श्रीदेवी ने पवन के बड़े भाई चिरंजीवी के साथ जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया था.
पवन और कंगना का हालिया काम (Pawan Kalyan Kangana Ranaut Upcoming Movies)
कंगना रनौत हाल ही में फिल्म इमरजेंसी में नजर आईं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी उन्होंने ही किया है. कंगना इससे पहले सिर्फ एक तेलुगु फिल्म एक निरंजन (2009) में प्रभास के साथ नजर आई थीं.वहीं पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू हाल ही में सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हुई है. फिल्म को हिंदी में भी जल्द रिलीज़ किया जाएगा. पवन जल्द ही दे कॉल हिम ओजी और उस्ताद भगत सिंह जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.
kangana ranaut | kangana ranaut news | Kangana Ranaut News Hindi | kangana ranaut movies | pawan kalyan | Pawan Kalyan Instagram | pawan kalyan movies | pawan kalyan new movie
Read More
Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी
Mahesh Bhatt: महेश भट्ट का खुलासा, Ranbir Kapoor मानते हैं Alia में है गज़ब की ये बात