Advertisment

ऐसी क्या वजह थी, कि Shahrukh Khan पर्यटक बनकर Kashmir की सैर 'नहीं' कर पाएं?

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान अपनी बेबाक ईमानदारी और भावुक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक भावनात्मक किस्सा आज भी याद किया जाता है, जब अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय सोनी टीवी...

New Update
ऐसी क्या वजह थी, कि Shahrukh Khan पर्यटक बनकर  Kashmir की सैर 'नहीं' कर पाएं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान अपनी बेबाक ईमानदारी और भावुक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक भावनात्मक किस्सा आज भी याद किया जाता है, जब अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय सोनी टीवी क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति में वे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए थे. 'पठान' सुपरस्टार ने एक सेलिब्रिटी-पर्यटक के तौर पर कभी कश्मीर न जाने के पीछे एक निजी भावनात्मक कारण बताया. इसकी वजह थी अपने 'दिवंगत' पिता मीर ताज मोहम्मद खान से किया गया एक वादा.

j

शाहरुख ने यह भी साझा किया कि उनकी दादी एक कश्मीरी थीं, जिसने कश्मीर क्षेत्र के साथ संबंध को और भी अधिक भावुक बना दिया. अपने पिता के साथ दिल से हुई बातचीत को याद करते हुए, 'बादशाह' शाहरुख ने कहा,

"मेरे पिता की मां एक कश्मीरी थीं. मुझे एक बार कहा था तीन जगह जरूर देखना जिंदगी में, मैं रहूं या ना रहूं. एक इस्तांबुल जरूर देखना, एक इटली मैं रोम जरूर देखना और एक कश्मीर है वो जरूर देखना. लेकिन बाकी दो मेरे बिना भी देख लेना. लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना."

What was the reason that Shahrukh Khan could not visit Kashmir as a tourist

यह भावनात्मक स्नेह-स्मृति शाहरुख के साथ उनके पिता के निधन के बाद भी लंबे समय तक बनी रही. शाहरुख ने आगे कहा,

"तो मेरे पिता की मृत्यु बहुत पहले हो गई. मैं पूरी दुनिया में रहा हूं - लेकिन मैं एक पर्यटक के रूप में कश्मीर देखने कभी नहीं गया. बहुत सारे मौके भी मिले, दोस्तों ने बहुत बुलाया, पर मैं कश्मीर कभी नहीं गया. क्योंकि मेरे वालिद-साब ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना, कश्मीर आपको मैं दिखाऊंगा."

Read More

Pahalgam के कविता वीडियो पर Elvish Yadav ने Karan Veer Mehra पर कसां तंज, बोले- 'पाकिस्तान से वोट आए क्या?'

Who is Sri Sri Ravi Shankar: Siddharth Anand की अपकमिंग थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर बनेंगे Vikrant Massey, फिल्म की डिटेल्स आई सामने

Hina Khan on Kashmir Terror Attack: Hina Khan ने इस वजह से देश से मांगी माफी, बोली- ‘एक मुस्लिम होने के नाते…’

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: Riteish Deshmukh की फिल्म 'Raja Shivaji' के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, 2 दिन बाद मिला शव

Tags : Shahrukh Khan | about shahrukh khan | actor shahrukh khan | actor shahrukh khan news | dunki shahrukh khan film | jammu kashmir news | jammu kashmir police | Jammu Kashmir | Jammu and Kashmir | SRK 

Advertisment
Latest Stories