/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/when-the-writer-got-the-information-of-national-award-for-kathaal-during-the-staging-of-rasbihari-ticket-collector-2025-08-04-18-16-03.jpg)
जब एक कार्यक्रम के बीच किसी दूसरे कार्यक्रम की उत्साह जनक खबर आती है तो खुशी और भी बढ़ जाती है. ऐसा ही माहौल था मुम्बई में भवन्स कल्चरल सेंटर के प्रेक्षागृह में, जहां अभिनेत्री कामना सिंह चंदेल के एकल प्ले (नाटक) 'Rasbihari ticket collector' का मंचन चल रहा था. Shyam Benegal की फिल्मों के लेखक के रूप में चर्चित अशोक मिश्रा लिखित नाटक "Rasbihari ticket collector" की अभिनेत्री और निर्देशिका कामना सिंह चंदेल हैं. नाट्य मंचन के बीच मे जब वरिष्ठ लेखक ने बताया कि उनकी फिल्म 'Kathal' को बेस्ट फ़िल्म के लिए National Award दिए जाने की घोषणा हुई है, पूरा सभागार तालियों से गूंज गया. अभिनेत्री Kamna Singh भाव विह्वल होकर बोली कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे इस नाटक के मंचन के दौरान सूचना आयी है कि मेरे इस प्ले के लेखक की फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है.
'Kathal' नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही फिल्म है जिसके लेखक अशोक मिश्रा हैं और निर्देशन किया है उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा ने. मशहूर फिल्मकार Shyam Benegal की कई फिल्मों के लेखक ने बताया कि उन्हें पहलीबार National Award फिल्म 'समर' के लिए मिला था- बेस्ट फिल्म के साथ बेस्ट स्क्रीन प्ले का सम्मान था, और अब पहलीबार बेटे के साथ 'Kathal' के लिए 71 वां सर्व श्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान मिला है. खुशी की बात यह है कि यह सूचना उनके लिखे नाटक के मंचन के समय आया है."
'Rasbihari ticket collector' एक एकल- प्ले है जिसमे एक अकेली पात्र स्टेज पर होती हैं अभिनेत्री कामना सिंह चंदेल. कामना ही इस नाटक की निर्देशिका भी हैं. हास्य- व्यंग्य से लवरेज भरपूर मनोरंजन देनेवाला नाटक 'Rasbihari ticket collector' भारतीय रेलवे में सफर करनेवाले यात्रियों के साथ चलने वाले टिकट कलेक्टर (TTE) की हालत और उसकी व्यथा पर आधारित है. एक लड़की होकर पुरुष टीटी की भूमिका को कामना ने बखूबी जीया है. एक घंटे के एकांकी और एकल नाटक में टीटी और यात्रियों का संवाद निर्वहन करना एक मुश्किल काम था, जिसे अभिनेत्री और निर्देशिका की दोहरी भूमिका में कामना ने बेहतरीन तरीके से पेश किया है. दर्शकों की हंसी रुकती नहीं जब निढाल टीटी की भूमिका में हरबार मार खाने के बाद वह कहती है 'गलती मेरी ही थी'.
'रासबिहारी टिकट कलेक्टर' के साथ ही एक दूसरा एकल नाटक निर्मल वर्मा लिखित 'धूप का एक टुकड़ा' का मंचन भी यहां था. इस एकांकी की अभिनेत्री और निर्देशिका कामना सिंह चंदेल ही हैं. यह एक भाव प्रवण नाटक है और गंभीर है. 'रंग नदी' के बैनर तले मंचित दोनो एकांकी से कामना सिंह ने बता दिया कि वह एक कुशल अभिनेत्री हैं. कामना कई फिल्म और धारावाहिक में भी अभिनय कर रही हैं. वह कहती हैं- " यह 'रासबिहारी...' का चौथा शो था, जिसे देखने के लिए अबतक कई अभिनेत्रियां, लेखिकाएं और कवयत्रियाँ आचुकी हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे गुरु तुल्य लेखक अशोक मिश्रा सर को उनकी फिल्म के लिए National Award का सम्मान घोषित हुआ है. सभी दर्शकों में इस खबर से उत्साह आगया है."
Read More
Tags : Sanya Malhotra Kathal Actress Opens About Shahrukh Khan | shyam benegal movies | Shyam Benegal News