/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/mohit-suri-on-alia-bhatt-shraddha-kapoor-support-for-saiyaara-2025-08-04-11-21-23.jpeg)
Mohit Suri on Alia Bhatt, Shraddha Kapoor support for Saiyaara: डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की लेटेस्ट रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की इस फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने 'सैयारा' को एक खास फिल्म बताया था. वहीं अब मोहित सूरी ने आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की तारीफ को 'बायस्ड' बताया है.
आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के 'सैयारा' के समर्थन पर बोले मोहित सूरी
आपको बता दें कि मोहित सूरी ने आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि वे 'सैयारा' के प्रति 'बायस्ड' हैं. वे दोनों भी पक्षपाती हैं. दोनों टीजर से ही फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. वे मेरे प्रति 'बायस्ड' हैं, लेकिन यह देखना ज्यादा जरूरी है कि बाकी दुनिया भी इसे उसी तरह पसंद करे, जैसा उन्होंने किया है".
मोहित ने अपनी पहली फिल्म के गाने पर युवा आलिया की प्रतिक्रिया पर की बात
वहीं मोहित सूरी ने अपने 'वो लम्हे' म्यूजिक एल्बम को देखने के बाद युवा आलिया की प्रतिक्रिया के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे याद है आलिया जब छोटी थी तो मैं अपनी पहली फिल्म का वीडियो भट्ट साहब (महेश भट्ट) को दिखाने लेकर गया था, वो लम्हे वो बातें का, भट्ट साहब को इतना समझ नहीं आया था. बहुत लेकिन आलिया ने कहा, 'यह हकीकत में अच्छा है, पापा मैं आपको बता रही हूं'. उस समय वह फिल्मों में नहीं थी लेकिन वह हमेशा उसमें थी, वह हम सभी की तुलना में अधिक व्यावसायिक है".
'सैयारा' की कहानी (Saiyaara Story)
'सैयारा' की कहानी एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.एक ऐसे साउंडट्रैक पर आधारित, जो पहले से ही दिल जीत रहा है. यह फिल्म रोमांस, महत्वाकांक्षा और भावनात्मक ड्रामा का मिश्रण है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. फिल्म को इसकी भावनात्मक गहराई, अभिनय और भावपूर्ण संगीत के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है. अब देशभर में फिल्म 'सैयारा' का कुल कलेक्शन 299.32 करोड़ हो चुका हैं.
Tags : Saiyaara Breaks All Records | Saiyaara Movie Cast | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Budget | Saiyaara 2 | Saiyaara Box Office Collection | Ahaan Panday Biography
Read More