/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/shah-rukh-khan-reacts-to-shashi-tharoor-national-award-wish-2025-08-04-12-15-29.jpeg)
Shahrukh Khan News:बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपने 33 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. एक्टर को यह पुरस्कार उनकी फिल्म ' जवान' (Jawan) के लिए मिला. वहीं फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी. जिसके लिए शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में उनका शुक्रिया अदा किया.
शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई
A National Treasure wins a National Award! Congratulations @iamsrk ! https://t.co/rzVafQo8Bu
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 3, 2025
आपको बता दें कि राजनेता शशि थरूर ने शाहरुख खान को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा, "एक राष्ट्रीय खजाने ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता! बधाई हो @iamsrk!"
शाहरुख खान ने शशि थरुर को कहा धन्यवाद (Shah Rukh Khan Reacts To Shashi Tharoor’s National Award Wish)
Thank u for the simple praise Mr Tharoor…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
वहीं शाहरुख खान ने अपने खास अंदाज में हास्य और आकर्षण के साथ जवाब दिया. उन्होंने शशि थरूर की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "सरल प्रशंसा के लिए शुक्रिया श्रीमान थरूर. इससे ज्यादा शानदार और भावपूर्ण हा हा, कुछ समझ में नहीं आता". इस पर उनके और शशि थरूर के फॉलोअर्स, दोनों ने ही हंसी-मज़ाक और तारीफ की.
फैन्स ने दी प्रतिक्रिया
शाहरुख खान की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "शाहरुख सर, सिर्फ आप ही इसे इतने आकर्षण से निभा सकते हैं - एक ही पंक्ति में बुद्धि, विनम्रता और शान." एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए कहा, "शानदार अभिनय किया, शाहरुख! जब बादशाह एक ही सांस में शानदार और भावुक बातें करते हैं, तो शब्दकोश भी शरमा जाते हैं. आपने तो थरूर भाषा को खान भाषा में बदल दिया है! और देश आपके हर शब्द को पसंद कर रहा है".
शाहरुख खान ने किया था आभार व्यक्त
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के तुरंत बाद, शाहरुख खान ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस, निर्देशकों और परिवार को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "नमस्कार और आदाब. कहने की ज़रूरत नहीं कि मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा". उन्होंने जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का विशेष रूप से धन्यवाद किया. "जूरी, अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा".
किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी और वह फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी हैं.
Tags : shah rukh khan net worth | shah rukh khan new car | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan new movie | Shah Rukh Khan New Movie Look | Shah Rukh Khan next movie | Shah Rukh Khan next film | shah rukh khan news today hindi | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news | sent for National Award | Shah Rukh Khan Reacts To The National Award Win For 'Jawan'
Read More