/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/arpita-and-arbaaz-khan-birthday-party-2025-08-04-13-03-29.jpeg)
Arpita Khan and Arbaaz Khan birthday Party: सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और अरबाज खान ने 3 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर दोनों ने एक शानदार पार्टी (Arpita Khan birthday Party) का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में सलमान खान पूरे स्वैग के साथ पहुंचे. यही नहीं इस पार्टी में अरबाज खान की पत्नी शूरा के बेबी बंप ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए सलमान
आपको बता दें सलमान खान हमेशा अपनी गहरी छाप छोड़ते हैं. अपनी बहन अर्पिता खान के जन्मदिन समारोह में उनकी मौजूदगी भी कुछ अलग नहीं थी. सलमान खान अर्पिता की बर्थडे पार्टी में ऑफ-व्हाइट प्रिंटेड पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. सलमान ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की और पैपराजी को जमकर पोज दिए.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं शूरा
अरबाज खान अपनी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा का हाथ थामे हुए एंट्री करते हुए नज़र आए. इस दौरान अरबाज खान ऑल डेनिम लुक में और शूरा ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. शूरा खान इस पार्टी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.
अर्पिता और आयुष ने पार्टी में पैपराजी के लिए पोज दिए
अपने इस खास दिन पर अर्पिता ने वाइट कलर की ड्रेस और मैचिंग हील्स पहनी थीं. उनके पति और एक्टर आयुष शर्मा टी-शर्ट, जैकेट और ट्राउज़र पहने पैपराज़ी के लिए पोज देते नजर आए. अपनी पत्नी के जन्मदिन पर आयुष ने इंस्टाग्राम पर अर्पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "आज और हर दिन हम आपको मनाते हैं अर्पिता. हम जिस सबसे मज़बूत महिला को जानते हैं, उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ. अब जड्डू की झप्पी लीजिए".
बर्थडे पार्टी में कई हस्तियों ने की शिरकत
बता दें MERCII मुंबई में आयोजित इस पार्टी में उनके भाई सलमान खान, अरबाज खान और उनकी पत्नी शुरा खान, सोहेल खान, अरहान खान, निर्वाण खान, सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान, सोनाली बेंद्रे, बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल, सुज़ैन खान और अर्सलान गोनी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
सलमान आखिरी बार एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक, स्मिता पाटिल और किशोर भी थे. वह अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे, जो 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई झड़पों पर आधारित है.
Tags : arpita khan aayush sharma | ARPITA KHAN BIRTHDAY & ARBAAZ KHAN PRE BIRTHDAY CELEBRATION | Arbaaz Khan | Arbaaz Khan and Shura Khan | arbaaz khan latest news
Read More