/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/roy60LnGwKqgjOwklpeu.jpg)
Dhoom Dhaam Success Party
Dhoom Dhaam Success Party: बुधवार, 5 मार्च को यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गाँधी (Pratik Gandhi)की फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) की Success Party का आयोजन किया गया. इस पार्टी में यामी गौतम, फिल्म निर्माता- निर्देशक और यामी के पति आदित्य धर ( Aditya Dhar), प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), इजाज़ ख़ान (Eijaz Khan), ऋषभ शेट्टी (Rishab Seth) सहित कई लोग नज़र आयें. कौन- कौन इस Success Party में किस लुक में नज़र आया , आइये जानते हैं.
यामी गौतम (Yami Gautam)
अपनी फिल्म Dhoom Dhaam की Success Party में यामी गौतम (Yami Gautam) ब्लैक कोट-सेट में नज़र आई. उनकी ड्रेस में कलरफुल डिज़ाइन बने हुए थे. अपने लुक को उन्होंने ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. इस दौरान वे काफी खूबसूरत लग रही थी.
आदित्य धर (Aditya Dhar)
इस दौरान फिल्म निर्देशक और यामी के पति आदित्य धर (Aditya Dhar) भी देखे गए. उन्होंने ब्लैक ब्लेजर और ब्लू जींस पहनी थी.
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)
इस मौके पर धूम धाम के एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) नज़र आए. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट- पैंट और ग्रीन ब्लेजर पहना था.
एजाज ख़ान (Eijaz Khan)
धूम धाम (Dhoom Dhaam) की Success Party में एक्टर एजाज ख़ान (Eijaz Khan) भी शामिल हुए. उन्होंने सफ़ेद शर्ट और पैंट पहनी थी.
ऋषभ शेट्टी (Rishab Seth)
इस मौके पर धूम धाम के निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Seth) सफ़ेद शर्ट में देखे गए.
लोकेश धर (Lokesh Dhar)
इस दौरान धूम धाम के प्रोड्यूसर लोकेश धर (Lokesh Dhar) भी नज़र आए. इस मौके पर वे कैजुअल लुक में नज़र आए.
by priyanka yadav
Read More
Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच
Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई