/mayapuri/media/media_files/2025/07/30/war-2-2025-07-30-17-18-24.jpeg)
यश राज फ़िल्म्स ने कियारा आडवाणी और उनके फैंस को एक खास तोहफा देने का फ़ैसला किया है. उनकी आगामी स्पाई-एक्शन फिल्म वॉर 2 का पहला गाना 'आवन जावन', जो एक रोमांटिक और ग्रूवी ट्रैक है, कल यानी कियारा के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा.
वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कल अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की कि फिल्म का पहला गाना 'आवन जावन' है, जिसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार एक साथ नज़र आएगी.
'आवन जावन', वॉर 2 का रोमांटिक और ग्रूवी गाना, टीज़र में देखें –
अयान ने अपने पोस्ट में 'आवन जावन' के एक दृश्य की झलक भी दिखाई, जो दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है.
अयान ने यह भी बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' के सुपरहिट गाने 'केसरिया' की टीम — प्रीतम दादा, अमिताभ भट्टाचार्य और अरिजीत सिंह — एक बार फिर साथ आए हैं इस गाने के लिए.
अयान ने लिखा: "प्रीतम दादा. अमिताभ. अरिजीत. ऋतिक और कियारा की शानदार केमिस्ट्री, जो पहली बार स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं. रोमांटिक और ग्रूवी — 'आवन जावन' हमारा इटली शूट का साउंडट्रैक था, और इसे बनाना वॉर 2 की सबसे खुशनुमा यादों में से एक रहा. इस हफ्ते सबको ये सुनाने का इंतज़ार नहीं हो रहा!"
'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह यश राज फ़िल्म्स स्पाय यूनिवर्स का अगला धमाकेदार चैप्टर है. फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav
Tags : YRF | yrf movie | YRF news | YRF FILMS | YRF Announces | Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 news | War 2 Movie News | war 2 kiara advani | war 2 update