Zindagi DTH के सितंबर महीने के लाइनअप में नजर आएंगी दमदार नायिकाएं

महिला सशक्तिकरण को लेकर दुनिया अपने तरीके से चर्चा कर रही है लेकिन जि़ंदगी एक अलग ही तरीके से अपना सपोर्ट दिखा रहा है. सितंबर महीने में जिंदगी नायिका प्रधान ड्रामों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा...

New Update
Zindagi DTH के सितंबर महीने के लाइनअप में नजर आएंगी दमदार नायिकाएं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महिला सशक्तिकरण को लेकर दुनिया अपने तरीके से चर्चा कर रही है लेकिन जि़ंदगी एक अलग ही तरीके से अपना सपोर्ट दिखा रहा है. सितंबर महीने में जिंदगी नायिका प्रधान ड्रामों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा. मोहब्बत के दिलकश किस्सों से लेकर साहस की प्रेरणादायक कहानियों तक, कार्यक्रमों की इस फेहरिस्त में हर किसी के मूड और पसंद के लिए कुछ ना कुछ है. 

yh

इसकी शुरुआत जि़ंदगी डीटीएच के दो नए शोज़ के प्रसारण के साथ हो रही है. 3 सितंबर शाम 7:30 बजे से शुरू हो रहा है 'कोई चांद रख'. इसमें इमरान अब्बास, अयेज़ा खान, अरीब हबीब, मुनीब बट जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है. ये प्यार और ईर्ष्‍या की उलझी हुई कहानी पर केंद्रित है. इसके बाद सवेरा नदीम की लीड भूमिका वाले शो 'बड़ी आपा' का प्रसारण किया जाएगा. वैसे रिलीज के बाद से यह शो का 11वां साल भी है. 

;

11 सितंबर रात 9 बजे दर्शक 'हम कहां के सच्चे थे', शो देख सकते हैं. इस रोचक ड्रामा में माहिरा खान और कुब्रा खान मुख्य भूमिकाओं में हैं, जोकि दो कजिन के बीच के जटिल रिश्ते को दिखा रही हैं. इस शो में बचपन के ट्रॉमा और सामाजिक दबाव को दर्शाने की कोशिश की गई. क्या होगा जब बदला लेने की हद बहनों के रिश्तों को भी पार कर जाएगी. 

'हम कहां के सच्चे थे' में मशाल की भूमिका निभा रहीं कुब्रा खान कहती हैं,

बी

"मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे मशाल की भूमिका निभाने का मौका मिला. इस सीरीज मे यह किरदार अपने असली रूप को दिखाने से डरती नहीं; चाहे वो असुरक्षा की भावना हो या फिर कमजोर दिखने की. जि़ंदगी केवल काली या सफेद रंगों में नहीं होती. इसके साथ कुछ ग्रे शेड भी आते हैं और हर कोई अपने तरीके से अपनी सच्चाई का सामना करते हैं. यह अब तक का मेरा सबसे चुनौतीभरा और मल्टीलेयर किरदारों में से एक रहा है. जब यह शो रिलीज हुआ था तो पाकिस्तानी दर्शकों से हमें काफी प्यार और तारीफें मिली थीं. मुझे उम्मीद है कि जब यह जि़ंदगी डीटीएच सर्विसेज पर इस महीने रिलीज होगी तो भारतीय दर्शकों से भी वही प्यार मिलेगा. मैं बेहद उत्सुक हूं जब दर्शक इस शो को देखेंगे और अपनी राय देंगे."

k

19 सितंबर, शाम 6 बजे से शुरू हो रहे,' ये रहा दिल' में प्यार, दिल टूटने और माफ कर देने की दिलकश कहानी पेश की जाएगी. अहमद अली अकबर और युमना जैदी अभिनीत इस सीरीज में इंसानी रिश्तों की बारीकियों और दूसरे मौके की ताकत को बखूबी दिखाया गया है. 

;

इसके साथ ही सितंबर महीने में सनम बलूच, अमीना शेख, आदिल हुसैन, निमरा बुचा, सनम सईद अभिनीत 'दाम' 17 सितंबर शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. वहीं सबा कमर, ओस्मान खालिद बट्ट अभिनीत 'बागी' भी दर्शकों के लिए 26 सितंबर शाम 7:30 बजे से उपलब्ध होगा.

.

सितंबर महीने में सशक्त और दमदार महिला कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी का आनंद लेने के लिए जि़ंदगी डीटीएच टाटा प्ले (चैनल नंबर 154), डिश टीवी और डी2एच (चैनल नंबर 117) और एयरटेल टीवी (चैनल नंबर 102) पर एक्सक्लूसिव रूप से देखें.

k

by SHILPA PATIL

Read More:

रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान

Kangana Ranaut की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का हुआ एलान

Hina Khan ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा- 'होने वाला है 5वां कीमो'

AP Dhillon ने कनाडा में अपने घर के बाहर फायरिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी

Latest Stories