/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-photo-2025-07-25-23-39-29.png)
फोटोज़: बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनका बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लुक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे एक शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका कॉन्फिडेंस तथा अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है.
ब्लैक और सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-1332121-2025-07-25-23-30-02.jpeg)
इन तस्वीरों में कुब्रा सैत को कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जहां उन्होंने ब्लैक और सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में ट्रांसपेरेंसी और शाइनिंग डीटेलिंग उन्हें और भी स्टाइलिश बना रही है. साथ में उन्होंने सिल्वर हाई हील्स और सिंपल लेकिन एलिगेंट ज्वेलरी पहनी है. उनका हेयरस्टाइल हल्के कर्ल्स के साथ दो टॉप नॉट — भी उनके यंग और ट्रेंडी लुक को कंप्लीट कर रहा है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-1332121-6-2025-07-25-23-30-02.jpeg)
कुब्रा का ये लुक सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि आत्मविश्वास की मिसाल भी है. फोटोज़ में जिस तरह से वे कैमरे को देखते हुए पोज़ दे रही हैं, वह उनके अंदर के ग्लैमर और आत्मविश्वास को दर्शाता है. कुब्रा ने पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और बेबाक अंदाज़ से लोगों को इंप्रेस किया है, और इस बार भी उनका यह अवतार सुर्खियों में बना हुआ है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-13321212-2025-07-25-23-30-02.jpeg)
कुब्रा सैत को वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में 'कुकू' के किरदार से अपार प्रसिद्धि मिली थी. उस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने जितनी ईमानदारी और संवेदनशीलता दिखाई, वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. एक्टिंग के अलावा कुब्रा का फैशन सेंस और उनकी बॉडी पॉजिटिविटी की सोच भी फैंस को बहुत प्रभावित करती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-13321213-2025-07-25-23-30-02.jpeg)
इस ग्लैमरस लुक के साथ कुब्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ एक उम्दा कलाकार हैं बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं. इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जहां फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई उन्हें “गॉर्जियस क्वीन” कह रहा है तो कोई “बोल्ड एंड ब्यूटीफुल”.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/kubra-sait-13321214-2025-07-25-23-30-02.jpeg)
आज के दौर में जहां सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज़ के लुक्स और फैशन पर हर पल नज़र रहती है, कुब्रा सैत जैसी एक्ट्रेसेज़ अपने आत्मविश्वास और अलग अंदाज़ से एक मिसाल कायम कर रही हैं. उनके इस बोल्ड लुक ने साबित कर दिया है कि खूबसूरती सिर्फ कपड़ों या मेकअप से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और एटीट्यूड से आती है.
Read More
Bollywood Flop Movies 2025:बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं 2025 की ये बड़ी फिल्में
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)