Advertisment

Kubra Sait Photo:कुब्रा सैत का ग्लैमरस अंदाज़, फोटोज़ में दिखा बोल्ड और स्टाइलिश अवतार

फोटोज़: बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह

New Update
Kubra Sait Photo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फोटोज़: बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनका बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लुक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे एक शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका कॉन्फिडेंस तथा अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है.

ब्लैक और सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है

kabra-sata_3d354e934be2fa6dc79f4163c16595cd

इन तस्वीरों में कुब्रा सैत को कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जहां उन्होंने ब्लैक और सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में ट्रांसपेरेंसी और शाइनिंग डीटेलिंग उन्हें और भी स्टाइलिश बना रही है. साथ में उन्होंने सिल्वर हाई हील्स और सिंपल लेकिन एलिगेंट ज्वेलरी पहनी है. उनका हेयरस्टाइल हल्के कर्ल्स के साथ दो टॉप नॉट — भी उनके यंग और ट्रेंडी लुक को कंप्लीट कर रहा है.

kabra-sata_d0f89b8ad82bdec9cb89a893abd14f60

कुब्रा का ये लुक सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि आत्मविश्वास की मिसाल भी है. फोटोज़ में जिस तरह से वे कैमरे को देखते हुए पोज़ दे रही हैं, वह उनके अंदर के ग्लैमर और आत्मविश्वास को दर्शाता है. कुब्रा ने पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और बेबाक अंदाज़ से लोगों को इंप्रेस किया है, और इस बार भी उनका यह अवतार सुर्खियों में बना हुआ है.

kabra-sata_52f12a1b8dbb34435a928b99a4d8c429

कुब्रा सैत को वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में 'कुकू' के किरदार से अपार प्रसिद्धि मिली थी. उस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने जितनी ईमानदारी और संवेदनशीलता दिखाई, वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. एक्टिंग के अलावा कुब्रा का फैशन सेंस और उनकी बॉडी पॉजिटिविटी की सोच भी फैंस को बहुत प्रभावित करती है.

kabra-sata_79e21415d669f8f959e715be54e69136

इस ग्लैमरस लुक के साथ कुब्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ एक उम्दा कलाकार हैं बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं. इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जहां फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई उन्हें “गॉर्जियस क्वीन” कह रहा है तो कोई “बोल्ड एंड ब्यूटीफुल”.

kabra-sata_91eb6595164962ffe971b13a8808ca6e

आज के दौर में जहां सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज़ के लुक्स और फैशन पर हर पल नज़र रहती है, कुब्रा सैत जैसी एक्ट्रेसेज़ अपने आत्मविश्वास और अलग अंदाज़ से एक मिसाल कायम कर रही हैं. उनके इस बोल्ड लुक ने साबित कर दिया है कि खूबसूरती सिर्फ कपड़ों या मेकअप से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और एटीट्यूड से आती है.

Read More

Bollywood Flop Movies 2025:बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं 2025 की ये बड़ी फिल्में

Rubina Dilaik Twin Daughters: रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां बनीं रंगभेद का शिकार, एक्ट्रेस ने साझा किया दिल छू लेने वाला अनुभव

Saiyaara Budget: 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन वाली 'सैयारा' का बजट सुनकर नहीं होगा यकीन, जानें कितने करोड़ में बनी है फिल्म

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?

Advertisment
Latest Stories