Advertisment

Bollywood Flop Movies 2025:बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं 2025 की ये बड़ी फिल्में

ताजा खबर: साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां कम बजट में बनी 'सैयारा' जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए

New Update
salman khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां कम बजट में बनी 'सैयारा' जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए, वहीं दूसरी ओर कई बहुप्रतीक्षित और बड़े स्टार्स से सजी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. इन फिल्मों में भारी बजट, दमदार प्रमोशन और बड़ा नाम होने के बावजूद दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया. आइए जानते हैं इस साल की उन बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं.

1. Emergency– Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी. फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी, जिसमें कंगना ने निर्देशन और मुख्य भूमिका दोनों निभाई. हालांकि समीक्षकों से फिल्म को औसत प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख नहीं किया. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म महज 21.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी, जिससे यह साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई.

2. Deva – Shahid Kapoor

Deva

शाहिद कपूर की ‘देवा’ एक इंटेंस पुलिस ड्रामा थी, जिसमें उनके किरदार की याददाश्त चली जाती है और वह अपने अतीत की तलाश करता है. फिल्म को IMDb पर 7 की अच्छी रेटिंग मिली, लेकिन दर्शकों की संख्या कम रही. फिल्म ने भारत में सिर्फ 32 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 51 करोड़ की कमाई कर पाई, जबकि इसका बजट 50 करोड़ के करीब था.

3. Sikandar – Salman Khan

Sikandar

सलमान खान की ‘सिकंदर’ 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक थी. भारी भरकम एक्शन, शानदार लोकेशन्स और स्टारडम से भरपूर फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन वर्ल्डवाइड सिर्फ 176 करोड़ ही कमा सकी. सलमान को इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना भी झेलनी पड़ी.

4. Ground Zero – Emraan Hashmi

Ground Zero

बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की सच्ची कहानी पर आधारित ‘ग्राउंड जीरो’ को क्रिटिक्स से सराहना मिली. इमरान हाशमी की दमदार एक्टिंग की भी तारीफ हुई, लेकिन आम दर्शकों की कमी फिल्म पर भारी पड़ी. यह 50 करोड़ में बनी थी लेकिन सिर्फ 10.35 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर सकी.

5. Fateh – Sonu Sood

Fateh

सोनू सूद की ‘फतेह’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जिससे उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. IMDb पर इस फिल्म को 7.1 की रेटिंग मिली, लेकिन कम प्रचार और कमजोर बॉक्स ऑफिस रणनीति के कारण दर्शकों तक फिल्म पहुंच नहीं पाई. फिल्म का बजट 40 करोड़ था, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 18.5 करोड़ ही रही.

Read More

Rubina Dilaik Twin Daughters: रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां बनीं रंगभेद का शिकार, एक्ट्रेस ने साझा किया दिल छू लेने वाला अनुभव

Saiyaara Budget: 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन वाली 'सैयारा' का बजट सुनकर नहीं होगा यकीन, जानें कितने करोड़ में बनी है फिल्म

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?

Hiten Tejwani:'Anupama' की 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' से तुलना पर भड़के हितेन तेजवानी, बोले- "ऐसी तुलना............"

Advertisment
Latest Stories