/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/aamir-khan-2025-12-30-10-44-35.jpg)
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) न सिर्फ अपनी दमदार फिल्मों, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर बेखौफ आवाज़ उठाने के लिए भी जाने जाते हैं. वर्षों पहले प्रसारित हुआ उनका चर्चित टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) समाज की कई कड़वी सच्चाइयों को सामने लाया था. अब आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान ने खुलासा किया है कि इस शो के कारण आमिर को गंभीर जान से मारने की धमकियां तक मिली थीं, जिससे उस वक्त परिवार और करीबियों की चिंता बढ़ गई थी.
जब आमिर खान को जान से मारने की मिलीं धमकियां (Aamir Khan got death threats)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/aamir-khan-2025-12-30-10-38-14.jpg)
दअसल, अनफिल्टर्ड विद समदीश पर एक बातचीत में, इमरान खान ने आमिर खान के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं आमिर खान को अपनी पूरी ज़िंदगी से जानता हूं. मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह जो भी फैसले लेते हैं और जिन चीज़ों में अपना समय और एनर्जी लगाते हैं, वे अच्छी नीयत और ईमानदारी से लेते हैं. कन्या भ्रूण हत्या (सत्यमेव जयते में) पर उनके एपिसोड ने बहुत से लोगों को गुस्सा दिलाया जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं”.
Thalapathy Vijay: चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिरे एक्टर विजय थलापति
कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहते हैं एक्टर
वहीं आमिर खान हमेशा किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से कैसे घिरे रहते हैं. इस बारे में बात करते हुए इमरान खान ने मजाक में कहा, “मामू जान बेचारे को देश से भगाने की कोशिश कर रहे हैं कब से”.
Saif Ali Khan: Sharmila Tagore ने की Saif Ali Khan की पेरेंटिंग की तारीफ
2012 और 2014 के बीच एयर हुआ था सत्यमेव जयते
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/satyamev-jayate-2025-12-30-10-38-56.jpg)
सत्यमेव जयते आमिर खान का होस्ट किया हुआ एक टॉक शो था, जो 2012 और 2014 के बीच एयर हुआ था. 25-एपिसोड वाले इस शो में आमिर हर एपिसोड में एक अलग सोशल इशू पर बात करते थे, और सर्वाइवर्स, एक्टिविस्ट्स और सेलिब्रिटीज़ को उस इशू पर रोशनी डालने के लिए इनवाइट करते थे. इस शो में फीमेल फीटिसाइड, चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज़, रेप, ऑनर किलिंग, डोमेस्टिक वायलेंस, अनटचेबिलिटी, डिस्क्रिमिनेशन, अल्टरनेटिव सेक्सुअलिटीज़ को एक्सेप्टेंस, टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी, शराब और पॉलिटिक्स के क्रिमिनलाइज़ेशन जैसे इशूज़ पर बात की गई थी.
आमिर खान का वर्कफ्रंट (Aamir Khan Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार उनके होम प्रोडक्शन, सितारे जमीन पर में देखा गया था. यह फिल्म, तारे ज़मीन पर का सीक्वल थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक सफलता हासिल की, जिसने दुनिया भर में 250 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया. एक्टर ने वीर दास के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म, हैप्पी पटेल में कैमियो किया है, जो एक दशक बाद इमरान की एक्टिंग में वापसी भी है. तीनों ने इससे पहले 2012 में डेल्ही बेली के लिए साथ काम किया था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ क्यों कहा जाता है? (Why is Aamir Khan called ‘Mr. Perfectionist’?)
आमिर खान हर फिल्म में किरदार, कहानी और डिटेल्स पर खास ध्यान देते हैं. वे स्क्रिप्ट, रिसर्च और परफॉर्मेंस में परफेक्शन चाहते हैं, इसलिए उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है.
Q2. आमिर खान को जान से मारने की धमकी क्यों मिली थी? (Why did Aamir Khan receive death threats?)
आमिर खान के सामाजिक शो ‘सत्यमेव जयते’ में संवेदनशील मुद्दे उठाए गए थे. उनके भांजे इमरान खान के मुताबिक, इसी शो की वजह से आमिर को गंभीर जान से मारने की धमकियां मिली थीं.
Q3. ‘सत्यमेव जयते’ शो क्यों खास था? (What made Satyamev Jayate special?)
यह शो सामाजिक बुराइयों, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित था, जिसने देशभर में जागरूकता फैलाई.
Q4. आमिर खान की सबसे सफल फिल्में कौन-सी हैं? (What are Aamir Khan’s most successful films?)
लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, 3 इडियट्स, पीके और दंगल उनकी सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में शामिल हैं.
Q5. आमिर खान इन दिनों किन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं? (What is Aamir Khan currently working on?)
आमिर खान आने वाली फिल्मों और अपने प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं, साथ ही उनके सामाजिक विचार भी चर्चा का विषय बने रहते हैं.
Tags : Aamir Khan family | aamir khan movies | Imran Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)