Advertisment

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने गौरी स्प्रैट पर जताया प्यार, बोलीं- 'हम बहुत खुश' है

ताजा खबर: Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने गौरी स्प्रैट को लेकर परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है.

New Update
aamir khannn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले हफ्ते, आमिर ने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान बताया था कि वह और गौरी (Aamir Khan and Gauri Spratt Dating) डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे हैं. इस बीच अब आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े (Nikhat Khan Hegde) ने गौरी स्प्रैट को लेकर परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है.

गौरी स्प्रैट को लेकर बोली निखत खान हेगड़े (Aamir Khan's sister reacts To His Relationship with Gauri Spratt)

Nikhat Khan

आपको बता दें निखत खान हेगड़े ने गुरुवार को मुंबई में अपनी अपकमिंग मलयालम फिल्म, एल2: एमपुरान (L2 Empuraan) के ट्रेलर लॉन्च में भाग लिया. इवेंट के दौरान निखत खान हेगड़े ने अपने भाई आमिर और गौरी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. हम बहुत चाहते हैं के ये दोनों लोग खुश रहें हमेशा हमेशा".

निर्देशक ने की निखत खान हेगड़े की तारीफ

Prithviraj Sukumaran and Nikhat Khan Hegde

इसके साथ- साथ इवेंट के दौरान निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में निखत के काम की तारीफ की. एक्टर- निर्देशक ने इवेंट में कहा, "मुझे नहीं पता था कि वह आमिर सर की बहन है. मैं आमिर सर को अच्छी तरह जानता हूं. जब ऑडिशन टेप आए, तो मैंने अपनी कास्टिंग डायरेक्टर प्रियतमा से कहा कि 'मैं निखत चाहता हूं'. प्रियतमा ने कहा, 'ओह हां, वह अद्भुत है. वैसे, वह आमिर सर की बहन भी है.' मैंने कहा, 'सच में?' फिर मैंने आमिर सर को फोन किया. आमिर ने मुझे मैसेज करके पूछा 'क्या मेरी बहन फिल्म में अच्छी है?' तो मैंने कहा, 'सर, वह अच्छी से कहीं बेहतर है".

25 साल से एक- दूसरे को जानते हैं आमिर और गौरी 

Aamir Khan and Gauri Spratt

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दे कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सबको मिलवाया. मुंबई में मीडिया कर्मियों के साथ एक निजी मुलाकात में आमिर खान ने पुष्टि की कि वह गौरी को डेट कर रहे हैं. आमिर ने गौरी को अपने परिवार से मिलवाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को भी गौरी की गर्लफ्रेंड के तौर पर पेश किया है . आमिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इरफान पठान की पत्नी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए. गौरी और आमिर एक-दूसरे को 25 साल से जानते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब वह मुंबई आईं तो दोनों फिर से जुड़ गए. एक्टर ने कहा, "हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया".

कौन हैं गौरी स्प्रैट? (Who is Gauri Spratt)

Aamir Khan and Gauri Spratt

गौरी छह साल के बेटे की मां हैं. वह मूल रूप से बैंगलोर की रहने वाली हैं और आमिर खान प्रोडक्शंस में काम करती हैं. उनके पिता आयरिश और मां तमिल हैं. उनके दादा ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था. 

दो शादी कर चुके हैं आमिर खान

Reena Dutta, Aamir khan and kiran rao

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता (Reena Dutta) से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1986 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं इरा खान और जुनैद खान. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद आमिर खान ने 2005 में फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) से शादी की और 2021 में उन्होंने अपने अलगाव की घोषणा की. उनका एक बेटा आज़ाद भी है, जो सरोगेसी के ज़रिए पैदा हुआ था. आमिर खान अपनी दोनों पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छे संबंध रखते हैं. वे सौहार्दपूर्ण संबंध रखते हैं.

Tags : Aaamir khan new film | Aamir khan age | Aamir Khan Affairs | Aamir Khan and Kiran Rao divorced | Who is Aamir Khan's New Girlfriend Gauri Spratt? not present in content

 

Read More

Samay Raina Reschedule his India Tour: समय रैना ने अपने इंडिया टूर को दोबारा से किया शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर की ये गुजारिश

Amaal Mallik Depression Post: Armaan Malik के भाई Amaal Mallik ने लिया यू-टर्न, परिवार से रिश्ता तोड़ने के पोस्ट को किया डिलीट

Tira Grazia Fashion Awards 2025: टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स में छाए टाइगर श्रॉफ और तृप्ति डिमरी, जानें कौन-कौन से स्टार्स ने जीते अवॉर्ड

India's Got Latent Controversy: Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल से मिला तीसरा समन, 24 मार्च को दर्ज होगा बयान!

Advertisment
Latest Stories