/mayapuri/media/media_files/2025/07/15/abdu-rozik-2025-07-15-14-55-52.jpeg)
Abdu Rozik Breaks Silence After Dubai Detention: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के पूर्व कंटेस्टेंट और ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है. हालांकि अब्दु की टीम ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था, बल्कि कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं अब अब्दु रोजिक ने दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने के बाद चुप्पी तोड़ी हैं.
अब्दु रोजिक ने पेश की सफाई
आपको बता दें दुबई में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के दौरान अब्दु रोजिक ने रेड कार्पेट पर सभी को यह बताकर अफवाहों का खंडन किया कि सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहना चाहता हूं. मुझे दुबई से प्यार है और मैं आप सभी के साथ हूं. ईश्वर हमेशा सही इंसान के साथ होता है. मैं ठीक हूं. सब कुछ बढ़िया है. ढेर सारा प्यार और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया". अब्दु रोजिक ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का भी संकेत देते हुए कहा, "बहुत सारी चीजें आने वाली हैं, आप लोगों को मुझे फॉलो करना और देखना चाहिए".
अब्दु रोजिक की टीम ने दिया था ये बयान (Abdu Rozik team issues a statement)
बता दें अब्दु रोजिक को शनिवार, 12 जुलाई 2025 की सुबह दुबई एंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया, उनकी प्रबंधन कंपनी ने खलीज टाइम्स को इसकी पुष्टि की. 21 वर्षीय अब्दु रोजिक को कथित तौर पर मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचने के तुरंत बाद सुबह लगभग 5 बजे अधिकारियों ने हिरासत में लिया. हालामकि शिकायत की प्रकृति अभी गुप्त रखी गई है. अब्दु रोजिक की एजेंसी एस-लाइन प्रोजेक्ट ने द खलीज टाइम्स को बताया, "सबसे पहले, उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया था. उन्हें सिर्फ पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब्दु रोजिक ने स्पष्टीकरण दिया और उन्हें रिहा कर दिया गया. वह आज दुबई में होने वाले पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. दूसरी बात, मीडिया में आ रही जानकारी सही नहीं है. हम अब्दु रोजिक और उनकी छवि की रक्षा के लिए सभी कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही, हम आपको बाद में भारतीय लोगों को सूचित करने के लिए सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. यकीन मानिए, इस मुद्दे पर हमारे पास कहने के लिए बहुत कुछ है".
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आए थे अब्दु रोजिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब्दु रोजिक को आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा गया था. हालांकि, वीजा संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें कुछ हफ्तों बाद ही शो से बाहर होना पड़ा. साल 2022 में वह पहली बार सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आए. कमाल की बात यह है कि अब्दु ने सलमान खान पर एक गाना छोटा भाईजान भी बनाया था जो सुपरस्टार को काफी पसंद आया.
Tags : Abdu Rozik arrested | abdu rozik bigg boss | abdu rozik engagement | Abdu Rozik hindi news | Abdu Rozik Interview | Abdu Rozik latest controversy | Abdu Rozik latest news | Abdu Rozik news
Read More
Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर