बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इस समय ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच अब अभिषेक बच्चन ने निर्देशक शूजित सरकार के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. जिसको सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ने शेयर किया अपनी नई फिल्म की घोषणा
आपको बता दें अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का नाम 'आई वांट टू टॉक' हैं. वहीं अभिषेक बच्चन ने बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शूजित सरकार संग अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का टीजर शेयर किया. टीजर में अभिषेक बच्चन के चेहरे वाला एक बॉबलहेड डैशबोर्ड पर रखा गया था. उन्होंने केवल खाकी शॉर्ट्स और काले जूते पहने थे. बैकग्राउंड में एक्टर की आवाज सुनाई दे रही थी, जिसमें वह कह रहे थे, "मुझे सिर्फ बात करना पसंद नहीं है, मैं बात करने के लिए जीता हूं. मैं जीवन और मृत्यु के बीच बस यही बुनियादी अंतर देखता हूं. जो जीवित हैं वे बोल सकते हैं. जो मर चुके हैं वे नहीं बोल सकते".
फैंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया
वहीं सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, "हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो बात करने के लिए जीता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के उज्जवल पक्ष को देखता है, चाहे जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए! उस व्यक्ति को टैग करें जिसे आप जानते हैं कि वह बात करने के लिए जीता है!" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने कहा, "आपको और टीम एबी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, इस बार के लिए बहुत उत्साहित हूं, यह खास होने वाला है." एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं इस एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. यह एक रोमांचक सहयोग है. शूजित सर, अब सर".
22 नवंबर को रिलीज होगी 'आई वांट टू टॉक'
बता दें शूजित सरकार विक्की डोनर, पीकू, पिंक अक्टूबर और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म के साथ, वह एक अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म आई वांट टू टॉक का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा किया गया है. इसे पहले 15 नवंबर को रिलीज़ किया जाना था. जिसके बाद यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शूजित की आखिरी निर्देशित फिल्म कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म सरदार उधम (2021) थी, जिसमें विक्की कौशल ने भारतीय क्रांतिकारी की मुख्य भूमिका निभाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन अगली बार हाउसफुल 5 और बी हैप्पी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
Read More:
POCSO एक्ट में केस दर्ज होने पर Ekta Kapoor की कंपनी ने पेश की सफाई
जब Dilip Kumar ने अस्मा से शादी करके सायरा बानो से किया ये वादा तोड़ा
नितेश तिवारी की Ramayana में रावण बनेंगे Yash, एक्टर ने की पुष्टि
Prabhas पर ‘जोकर’ वाले कमेंट पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी