Advertisment

Ahaan Panday Biography: Saiyaara की सफलता के बाद सुर्खियों में अहान पांडे, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी सभी बातें

ताजा खबर: Ahaan Panday Biography: 'सैयारा' के बाद अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी हुई है, ऐसे में चलिए आपको बताते हैं अहान पांडे से जुड़ी सारी बातें.

New Update
Ahaan Panday Biography
Listen to this article
00:00/ 00:00

Who Are Ahaan Panday: अहान पांडे (Ahaan Panday) इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे उन्हें एक नई पहचान मिल रही है. अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें उनके रिश्तों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने की उत्सुकता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं अहान पांडे से जुड़ी सारी बातें.

अहान पांडे कौन हैं?

Ahaan Panday family

अहान पांडे बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच व लेखिका डीन पांडे के बेटे हैं.चिक्की पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई हैं. अहान का जन्म 23 दिसंबर 1997 में मुंबई में हुआ था. अहान और एक्ट्रेस  अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन हैं.उनकी बहन अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

अहान पांडे की पढ़ाई

Ahaan Panday

अहान ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. बाद में, द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ललित कला, सिनेमाई कला, फिल्म और टेलीविजन निर्माण का अध्ययन किया.

अहान पांडे कर चुके हैं सहायक निर्देशक के रूप में काम 

Ahaan Panday

सैयारा में अपने अभिनय की शुरुआत करने से पहले, अहान ने  निर्देशन करियर की तैयारी के लिए, उन्होंने फ्रीकी अली (2016), रॉक ऑन 2 (2016),  द रेलवे मैन और मर्दानी 2 जैसी परियोजनाओं में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. अभिनय के अलावा, अहान का जुनून रचनात्मक कलाओं से जुड़ी हर चीज में है. वह एक संगीतकार, निर्देशक, डांसर हैं और फैशन और ईस्पोर्ट्स में भी उनकी गहरी रुचि है.

the railway men

rock on

freaky ali

नेटवर्थ 

Ahaan Panday

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले भी वह 30-35 लाख रुपये प्रति माह कमाते थे. उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, अहान की ओर से अपनी नेटवर्थ और इनकम के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. उनकी इनकम का स्त्रोत फिल्मों, मॉडलिंग और सोशल मीडिया प्रमोशन से हैं.

कार कलेक्शन

Ahaan Panday cars

अहान के पास Mercedes-Benz GLC,  BMW X5, Audi A6 जैसी लग्जरी गाडियां हैं. एक्टर को स्पोर्ट्स गाड़ी भी काफी पसंद हैं. 

श्रुति चौहान से जोड़ा गया था अहान पांडे का नाम

Shruti Chauhan Ahaan Pandey

अहान पांडे का नाम इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

Tags : Ahaan Panday Biography

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की लव स्टोरी ने जीता फैन्स का दिल, फिल्म 'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन!

Aamir Khan Praise Saiyaara: आमिर खान ने सैयारा टीम को दी बधाई, कहा- 'Ahaan Pandey और Aneet Padda इतनी खूबसूरती से चमके'

Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"