/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-biography-2025-07-23-18-04-05.jpeg)
Who Are Ahaan Panday: अहान पांडे (Ahaan Panday) इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे उन्हें एक नई पहचान मिल रही है. अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें उनके रिश्तों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने की उत्सुकता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं अहान पांडे से जुड़ी सारी बातें.
अहान पांडे कौन हैं?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-family-2025-07-23-17-45-07.jpg)
अहान पांडे बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच व लेखिका डीन पांडे के बेटे हैं.चिक्की पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई हैं. अहान का जन्म 23 दिसंबर 1997 में मुंबई में हुआ था. अहान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन हैं.उनकी बहन अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
अहान पांडे की पढ़ाई
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-2-2025-07-23-17-45-07.jpg)
अहान ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. बाद में, द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ललित कला, सिनेमाई कला, फिल्म और टेलीविजन निर्माण का अध्ययन किया.
अहान पांडे कर चुके हैं सहायक निर्देशक के रूप में काम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-familyff-2025-07-23-17-45-07.jpg)
सैयारा में अपने अभिनय की शुरुआत करने से पहले, अहान ने निर्देशन करियर की तैयारी के लिए, उन्होंने फ्रीकी अली (2016), रॉक ऑन 2 (2016), द रेलवे मैन और मर्दानी 2 जैसी परियोजनाओं में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. अभिनय के अलावा, अहान का जुनून रचनात्मक कलाओं से जुड़ी हर चीज में है. वह एक संगीतकार, निर्देशक, डांसर हैं और फैशन और ईस्पोर्ट्स में भी उनकी गहरी रुचि है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/the-railway-men-2025-07-23-17-51-47.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/rock-on-2025-07-23-17-51-47.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/freaky-ali-2025-07-23-17-51-47.jpg)
नेटवर्थ
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-2025-07-23-17-45-07.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले भी वह 30-35 लाख रुपये प्रति माह कमाते थे. उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, अहान की ओर से अपनी नेटवर्थ और इनकम के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. उनकी इनकम का स्त्रोत फिल्मों, मॉडलिंग और सोशल मीडिया प्रमोशन से हैं.
कार कलेक्शन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/ahaan-panday-cars-2025-07-23-17-45-07.jpg)
अहान के पास Mercedes-Benz GLC, BMW X5, Audi A6 जैसी लग्जरी गाडियां हैं. एक्टर को स्पोर्ट्स गाड़ी भी काफी पसंद हैं.
श्रुति चौहान से जोड़ा गया था अहान पांडे का नाम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/shruti-chauhan-ahaan-pandey-2025-07-23-17-48-08.jpg)
अहान पांडे का नाम इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
Tags : Ahaan Panday Biography
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)