/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/haq-2026-01-14-12-06-07.jpg)
HAQ: यामी गौतम (Yami Gautam) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘हक’ (Haq) ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म को हर तरफ से शानदार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस तारीफों की लिस्ट में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का नाम भी जुड़ गया है. अदिति ने ‘हक’ की जमकर सराहना करते हुए इसे एक बेहद इमोशनल और यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया, जो दर्शकों को अंदर तक छू जाता है.
अदिति राव हैदरी ने सराही यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ (Aditi Rao Hydari praises Yami Gautam film HAQ)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/aditi-rao-hydari-2026-01-14-12-08-07.jpg)
आपको बता दे अदिति राव हैदरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हक को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हक देखे एक हफ़्ता हो गया है और मैंने इसके बारे में सोचना बंद नहीं किया है. एक फ़िल्म जिसे बहुत खूबसूरती से बनाया, डायरेक्ट किया, एक्टिंग की, लिखा है. एक जरूरी कहानी, जिसे एक साथ गरिमा, कमज़ोरी, ताकत, ग्रेस और गुस्से के साथ बताया गया है. यह बहुत असली, बहुत लेयर्ड लगी. इस फिल्म के लिए सुपर्ण वर्मा, आपको और ताकत मिले. यह बहुत खास है और आपका मन भी... हमेशा आपके लिए चीयर करता है".
यामी गौतम की फैन हुई अदिति राव हैदरी
अपनी बात को जारी रखते हुए अदिति राव हैदरी ने आगे कहा कि, "ग्रेशुनाथ आपकी राइटिंग इतनी गहराई से जुड़ी है कि इसने मुझे फिल्म रोककर खूब रोने पर मजबूर कर दिया, और मेरा दिल भर आया. यामी गौतम मैं आपकी फैन हूं. मैं आपकी पसंद, आपके काम और जिस तरह से आप काम करना चुनती हैं, उसकी तारीफ करती हूं कोई शोर नहीं, बस ज़बरदस्त यकीन और क्राफ्ट. इस कहानी में अपनी ताकत और सेंसिटिविटी जोड़ने के लिए इमरान हाशमी आपका धन्यवाद. इस तरह की कहानियों को सपोर्ट करने के लिए @jungleepictures आपका धन्यवाद. यह एक हीरा है, जो हमेशा चमकेगा.”
Naagzilla: फरवरी में होगी पूरी कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ की शूटिंग
हक की स्टारकास्ट कौन सी है? (Haq Starcast)
इमरान हाशमी एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान के रोल में, शाज़िया बानो के पति
यामी गौतम धर शाज़िया बानो के रोल में, अब्बास की पहली पत्नी
वर्तिका सिंह सायरा जहाँ के रोल में, अब्बास की दूसरी पत्नी
दानिश हुसैन मौलवी बशीर अनवर के रोल में, शाज़िया बानो के पिता
शीबा चड्ढा बेला जैन के रोल में
परिधि शर्मा इरम के रोल में, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की छोटी बहन, शाज़िया और सायरा की भाभी
एस. एम. ज़हीर मौलवी ए.क्यू. काज़ी के रोल में, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट
असीम हट्टंगडी फ़राज़ सईद के रोल में
राहुल मित्रा मजिस्ट्रेट आर. एन. त्रिपाठी के रोल में
अनंग देसाई जज एच. एन. वशिष्ठ के रोल में
राजोशी विद्यार्थी शाज़िया बानो की माँ के रोल में
अपर्णा घोषाल एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की मां के रोल में
Awarapan 2: इमरान हाशमी ने आवारापन 2 करने पर तोड़ी चुप्पी
हक़ की कहानी क्या है? (What is the story of Haq?)
फिल्म में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अहमद खान और यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का लीड रोल निभाया है. फिल्म 'हक' शाह बानो बेगम और उनकी कानूनी लड़ाई से प्रेरित है. 1985 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऐतिहासिक केस में फैसला सुनाते हुए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुज़ारा भत्ता पाने का अधिकार दिया था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी.
HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. अदिति राव हैदरी ने यामी गौतम की किस फिल्म की तारीफ की है? (Which Yami Gautam film did Aditi Rao Hydari praise?)
अदिति राव हैदरी ने यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ की तारीफ की है.
Q2. अदिति राव हैदरी ने फिल्म ‘हक’ के बारे में क्या कहा? (What did Aditi Rao Hydari say about the film Haq?)
अदिति ने फिल्म को एक बेहद इमोशनल और यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया है.
Q3. फिल्म ‘हक’ को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है? (How has Haq been received by audiences?)
ओटीटी पर रिलीज़ के बाद से फिल्म को हर तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है.
Q4. यामी गौतम के अभिनय को लेकर क्या प्रतिक्रिया है? (How is Yami Gautam’s performance being viewed?)
यामी गौतम के अभिनय को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया जा रहा है, जिसे इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों से सराहना मिल रही है.
Q5. ‘हक’ किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है? (Where is the film Haq streaming?)
फिल्म ‘हक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है.
Tags : HAQ Movie Review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)