Raj और DK की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Aditya Roy Kapoor

आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच आदित्य से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि एक्टर पॉपुलर निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.

New Update
Aditya Roy Kapur

Aditya Roy Kapur

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर के पास अपकमिंग फिल्मों में डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' भी शामिल हैं. इस बीच आदित्य रॉय कपूर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि एक्टर पॉपुलर निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.

आदित्य रॉय कपूर ने साइन की राज और डीके की अनटाइटल फिल्म 

आदित्य रॉय कपूर राज और डीके के साथ काम करेंगे

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज और डीके के साथ आदित्य रॉय कपूर का पहला सहयोग होगा. वहीं आदित्य ने राज और डीके के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है. प्रोजेक्ट के आगे के विवरण अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन आदित्य अभी तक बिना टाइटल वाले प्रोजेक्ट्स में एक खेल खेलते हुए दिखाई देंगे".

आदित्य ने शुरु की ट्रेनिंग 

फिल्मों से पहले VJ की नौकरी करते थे आदित्य रॉय कपूर Happy birthday Aditya  Roy Kapur know some interesting facts about Ludo star

वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आदित्य रॉय कपूर फिलहाल इसके लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. राज और डीके फिलहाल सिटाडेल इंडिया के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं और द फैमिली मैन 3 की शूटिंग अभी शुरू हुई है. इसके बाद, वे आदित्य रॉय कपूर के साथ इस नए प्रोजेक्ट पर सक्रिय रूप से काम करना शुरू करेंगे. आदित्य रॉय कपूर, राज और डीके का प्रोजेक्ट बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है या वेब शो, यह अभी तय नहीं हुआ है.

'गुमराह' में आखिरी बार नजर आए थे आदित्य 

आदित्य रॉय कपूर-मृणाल ठाकुर की गुमराह ने OTT पर दी दस्तक, यहां उठाएं फिल्म  का मजा | Mrunal Thakur and Aditya Roy Kapoor starrer murder mystery movie  Gumraah streaming on netflix watch

वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार मृणाल ठाकुर के साथ 'गुमराह' में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

Aditya Roy Kapur | Raj and DK | Metro... In Dino | the family man 3 | Citadel India

Read More:

यामी गौतम और आदित्य धर बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

गजनी के लिए Aamir Khan नहीं बल्कि Salman Khan थे मेकर्स की पहली पसंद!

अपना सारा काम बीच में छोड़कर वोट डालने पहुंचे Rajkummar Rao!

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार Akshay Kumar ने दिया वोट

Latest Stories