भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार Akshay Kumar ने दिया वोट अक्षय कुमार सुबह 7 बजे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. बता दें अक्षय कुमार ने पिछले साल भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद पहली बार आज लोकसभा 2024 के चुनावों के दौरान मतदान किया. By Asna Zaidi 20 May 2024 | एडिट 20 May 2024 10:43 IST in ताजा खबर New Update Akshay Kumar Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 13 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. आज कुल 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सुबह 7 बजे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. बता दें अक्षय कुमार ने पिछले साल भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद पहली बार आज लोकसभा 2024 के चुनावों के दौरान मतदान किया. वोट डालने से बेहद खुश हैं अक्षय कुमार #WATCH | Actor Akshay Kumar shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai.He says, "...I want my India to be developed and strong. I voted keeping that in mind. India should vote for what they deem is right...I think voter… pic.twitter.com/mN9C9dlvRD — ANI (@ANI) May 20, 2024 वहीं वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए वोट दिया. भारत को जो सही लगे, उसे वोट देना चाहिए. मुझे लगता है कि मुंबई में मतदान अच्छा होगा". भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, "यह बहुत बढ़िया है! मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं". साल 2023 में अ7य कुमार को मिली थी भारतीय नागरिकता Dil aur citizenship, dono Hindustani. Happy Independence Day! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk — Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023 इससे पहले अगस्त 2023 में अक्षय ने अपने सरकारी दस्तावेजों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिससे साबित होता है कि उन्हें आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई है. अक्षय ने ट्वीट किया था, "दिल और नागरिकता, दोनो हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद". बता दें अक्षय कुमार ने 1990 के दशक में कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जब उनकी एक दर्जन से ज़्यादा फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रहीं. 2019 में, अभिनेता ने अपनी कनाडाई नागरिकता त्याग दी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण प्रक्रिया पूरी होने में काफी समय लग गया. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म Ab original kaun aur duplicate kaun, yeh toh pata nahi. But this sure is going to be a jolly good ride !! Stay with me. Jai Mahakaal 😊🙏 #JollyLLB3 pic.twitter.com/wjGnc0XmDF — Akshay Kumar (@akshaykumar) May 2, 2024 इस बीच एक्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आए थे. वह अगली बार अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास हाउसफुल 5 भी हैं. Read More: Ranveer Singh इस महीने से शुरू करेंगे फिल्म Dhurandhar की शूटिंग खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुए समर्थ जुरेल, जानें इसके पीछे की वजह अक्षय कुमार की फिल्म ' Housefull 5' से बाहर हुए अनिल कपूर, जानिए वजह! Sharmin Sehgal को ट्रोल किए जाने पर Shekhar Suman ने दिया रिएक्शन #akshay kumar #Lok Sabha Election 2024 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article