/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/aryan-khan-2025-10-25-07-59-36.png)
ताजा खबर: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपने निर्देशन की पहली वेब सीरीज़ ‘The Ba*ds of Bollywood’** के जरिए लोगों का दिल जीत लिया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ को न सिर्फ दर्शकों ने सराहा बल्कि इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स ने भी आर्यन की क्रिएटिविटी की तारीफ की. अब आर्यन एक और बड़े प्रोजेक्ट के साथ सुर्खियों में हैं — और इस बार ये प्रोजेक्ट किसी सीरीज़ का नहीं बल्कि भारत के सबसे बड़े सुपरहीरो यूनिवर्स का है!
Read More: ‘दृश्यम 3’ से परेश रावल ने किया किनारा, बोले — “स्क्रिप्ट शानदार थी, लेकिन...."
आर्यन खान का अगला बड़ा कदम — सुपरहीरो यूनिवर्स!
8 pm UPDATE
— The Ba***d KING👑 (@KINGmovieIn2025) October 19, 2025
(Sorry for the delay)#ARK2pic.twitter.com/mSVNMIUcWC
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान अब राज कॉमिक्स (Raj Comics) के लोकप्रिय सुपरहीरोज़ को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं.राज कॉमिक्स के सुपर कमांडो ध्रुव, नागराज, और डोगा जैसे आइकॉनिक किरदारों को लेकर देश में बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब आर्यन इन देसी हीरोज़ को इंटरनेशनल लेवल पर पेश करने की तैयारी कर रहे हैं.टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आर्यन खान ने इन किरदारों पर आधारित एक इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स की योजना बनाई है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा —“अपडेट - RC Comics Universe की पहली फिल्म सुपर कमांडो ध्रुव पर आधारित होगी.Aryan Khan x Lakshya फिर से एक साथ.जनवरी 2026 में आधिकारिक घोषणा और फरवरी में फिल्म फ्लोर पर जाएगी.रिलीज़ दिसंबर 2026 में हो सकती है.”
read more : दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?
राज कॉमिक्स के मालिकों से हुई बड़ी डील
woww, I was an avid reader of Raj Comics during my childhood and always wanted a movie on Super Commando Dhruva, Doga, Nagraj. This is a dream come true 🤌 https://t.co/lbXoOdijIv
— sohom (@AwaaraHoon) October 19, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन खान ने राज कॉमिक्स के मालिक संजय गुप्ता और मनोज गुप्ता के साथ सफल डील कर ली है.इन दोनों भाइयों के बीच पिछले कई सालों से कॉपीराइट विवाद चल रहा था, जिसके कारण राज कॉमिक्स पर फिल्म बनाने के कई प्रयास नाकाम हो गए थे.माना जा रहा है कि आर्यन ने दोनों के बीच सुलह करवाकर एक ऐतिहासिक समझौता कराया है.अब यह डील संजय गुप्ता के साथ फाइनल हो गई है और मनोज गुप्ता को फिल्म में को-प्रोड्यूसर के तौर पर जोड़ा गया है.
सुपर कमांडो ध्रुव बनेगा पहला देसी सुपरहीरो!
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lakshya-spills-beans-on-his-eight-months-long-620-416047.jpg)
पहली फिल्म ‘Super Commando Dhruva’ पर आधारित होगी, जिसमें एक युवा सुपरहीरो अपराधियों से लड़ता है और शहर को बचाने के लिए विज्ञान और अपनी बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करता है.इस फिल्म में लक्ष्य (Lakshya) लीड रोल निभा सकते हैं — जो हाल ही में आर्यन की सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood* में नज़र आए थे.इसके बाद आर्यन ‘डोगा’ पर आधारित दूसरी फिल्म बनाएंगे, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लड़ने वाले एक गुस्सैल विजिलांटे की कहानी है.
Read More : ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण
भारत का पहला सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स
/mayapuri/media/post_attachments/images/l65020250821161916-925721.jpeg)
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो आर्यन खान अगले कुछ सालों में भारत का पहला Superhero Cinematic Universe (SCU) तैयार कर सकते हैं.ये यूनिवर्स Marvel और DC की तर्ज पर भारतीय हीरोज़ को ग्लोबल लेवल पर पेश करेगा.स्रोतों के मुताबिक,“आर्यन अपने प्रोजेक्ट को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं.वो चाहते हैं कि ये फिल्में न सिर्फ विज़ुअली शानदार हों,बल्कि भारत की संस्कृति, मूल्य और देसी जज़्बे को भी पेश करें.”
कब होगी घोषणा?
/mayapuri/media/post_attachments/photos/65e820ebf0a026751967a146/16:9/w_1920,h_1080,c_limit/GQ%20Exclusive%20-%20Aryan%20Khan%20on%20his%20next%20streetwear%20drop,%20working%20with%20his%20father%20Shah%20Rukh%20Khan,%20and%20directing%20a%20series%20for%20a%20streaming%20platform-506633.jpg)
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, राज कॉमिक्स के फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है.एक यूज़र ने लिखा —“बचपन में सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा मेरे फेवरेट हीरो थे.अब इन्हें बड़े पर्दे पर देखना सपना सच होने जैसा होगा.”दूसरे ने लिखा —“आर्यन खान ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े फिल्ममेकर नहीं कर पाए —राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ को रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा दिसंबर 2025 में की जाएगी.पहली फिल्म जनवरी 2026 में फ्लोर पर जाएगी और दिसंबर 2026 में रिलीज़ की उम्मीद है.
FAQ
Q1. आर्यन खान कौन हैं और उनका नया प्रोजेक्ट क्या है?
Ans: आर्यन खान, शाहरुख खान के बेटे हैं. उन्होंने Netflix की सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood* से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. अब वे राज कॉमिक्स यूनिवर्स नामक एक बड़े सुपरहीरो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
Q2. क्या आर्यन खान भारत का पहला सुपरहीरो यूनिवर्स बना रहे हैं?
Ans: हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान भारत का पहला Superhero Cinematic Universe (SCU) बना रहे हैं, जो Marvel और DC की तर्ज पर होगा.
Q3. आर्यन खान की पहली सुपरहीरो फिल्म कौन सी होगी?
Ans: उनकी पहली फिल्म ‘Super Commando Dhruv’ पर आधारित होगी, जो राज कॉमिक्स के सबसे लोकप्रिय हीरोज़ में से एक है.
Q4. फिल्म में कौन लीड रोल निभाएगा?
Ans: खबरों के अनुसार, The Ba**ds of Bollywood* में नज़र आए अभिनेता लक्ष्य (Lakshya) इस फिल्म में सुपर कमांडो ध्रुव का किरदार निभा सकते हैं.
Q5. दूसरी फिल्म किस सुपरहीरो पर आधारित होगी?
Ans: दूसरी फिल्म ‘डोगा (Doga)’ पर आधारित होगी — जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लड़ने वाला एक डार्क, एंग्री विजिलांटे है.
Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’
Shahrukh Khan | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | film on raj comics
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)