Advertisment

Drishyam 3 : ‘दृश्यम 3’ से परेश रावल ने किया किनारा, बोले — “स्क्रिप्ट शानदार थी, लेकिन...."

ताजा खबर: ‘दृश्यम 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फैंस अब बेसब्री से ‘दृश्यम 3 (Drishyam 3)’ का इंतजार कर रहे हैं।अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस सस्पेंस-थ्रिलर ...

New Update
Drishyam 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ‘दृश्यम 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फैंस अब बेसब्री से ‘दृश्यम 3 (Drishyam 3)’ का इंतजार कर रहे हैं.अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस सस्पेंस-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी की कहानी ने पिछले दो हिस्सों में दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दिया था. अब जब तीसरे पार्ट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, तो फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.दरअसल, मशहूर अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) को ‘दृश्यम 3’ के लिए एक अहम किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया.

Advertisment

read more : दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?

 ‘दृश्यम 3’ की दो भाषाओं में शूटिंग शुरू

Drishyam 3

‘दृश्यम’ फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत साल 2013 में मलयालम फिल्म से हुई थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.फिल्म की कहानी इतनी असरदार थी कि बाद में इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में बनाया गया.अजय देवगन की हिंदी ‘दृश्यम’ (2015) और ‘दृश्यम 2’ (2022) ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.अब ‘दृश्यम 3’ के मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जबकि हिंदी वर्जन पर निर्देशक अभिषेक पाठक काम कर रहे हैं.

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

परेश रावल ने ठुकराया रोल

परेश रावल

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में परेश रावल ने खुलासा किया कि“हाँ, निर्माताओं ने मुझसे ‘दृश्यम 3’ के लिए संपर्क किया था. लेकिन मुझे नहीं लगा कि वह रोल मेरे लिए सही है. मजा नहीं आया.”उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कहानी बेहतरीन हो, लेकिन अगर किरदार दिलचस्प या चुनौतीपूर्ण न लगे तो फिल्म करने का कोई फायदा नहीं.“स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी. मैं वास्तव में प्रभावित हुआ. लेकिन एक आकर्षक स्क्रिप्ट में भी आपको ऐसा किरदार चाहिए जिससे आप जुड़ सकें, वरना आनंद नहीं आता.”इस बयान से साफ है कि परेश रावल केवल वही प्रोजेक्ट करते हैं जिनमें उन्हें अपनी परफॉर्मेंस से कुछ नया करने का मौका मिले.

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

 परेश रावल के करियर की झलक

Paresh Rawal

परेश रावल भारतीय सिनेमा के उन दुर्लभ कलाकारों में से हैं जो कॉमेडी, सीरियस और नेगेटिव — तीनों जोन में बराबर माहिर हैं.उनकी ‘हेरा फेरी’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘OMG – Oh My God!’ और ‘सरदार’ जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दी.हाल ही में वे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा (Thamma)’ में नज़र आए थे.फिल्म में उन्होंने ‘यक्षासन’ नाम के रहस्यमयी किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और डराया.आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.

अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ से क्या उम्मीदें?

अजय देवगन और परेश रावल

‘दृश्यम 2’ के धमाकेदार अंत के बाद अब दर्शक जानना चाहते हैं कि विजय सलगांवकर की कहानी आगे कहां जाएगी.निर्देशक अभिषेक पाठक ने कहा है कि तीसरा पार्ट पहले दोनों हिस्सों को जोड़ते हुए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव देगा.फिल्म में फिर से अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता की वापसी तय मानी जा रही है.हालांकि, परेश रावल के रोल ठुकराने के बाद अब मेकर्स किसी दूसरे सीनियर एक्टर को शामिल कर सकते हैं.

FAQ

Q1. क्या अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ बन रही है?

Ans: हां, ‘दृश्यम 3’ की तैयारी शुरू हो चुकी है. मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हिंदी वर्जन पर अभिषेक पाठक काम कर रहे हैं.

Q2. क्या परेश रावल ‘दृश्यम 3’ में नजर आने वाले हैं?

Ans: नहीं. परेश रावल को फिल्म के लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने रोल में दिलचस्पी न होने के कारण इसे ठुकरा दिया.

Q3. परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह क्या बताई?

Ans: उन्होंने कहा कि “रोल में मज़ा नहीं आया.”हालांकि उन्होंने स्क्रिप्ट की तारीफ की और कहा कि फिल्म की कहानी बहुत मजबूत है.

Q4. क्या ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट तैयार है?

Ans: हां, स्क्रिप्ट लगभग तैयार है. अजय देवगन की टीम इसे जल्द ही फाइनल कर शूटिंग शुरू करेगी.

Q5. मलयालम वर्जन में कौन काम कर रहे हैं?

Ans: मलयालम वर्जन में फिर से मोहनलाल लीड रोल में हैं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत की थी.

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

Drishyam 3 update 

Advertisment
Latest Stories