Advertisment

दो नाकाम शादियों के बाद फिर स्वयंवर करेंगी Rakhi Sawant?

ताजा खबर: राखी सावंत का नाम आते ही एंटरटेनमेंट, ड्रामा और बेबाक बयानों की तस्वीर सामने आ जाती है. अपनी बोल्ड और बिंदास बातों के लिए मशहूर राखी एक बार फिर...

New Update
Rakhi Sawant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: राखी सावंत का नाम आते ही एंटरटेनमेंट, ड्रामा और बेबाक बयानों की तस्वीर सामने आ जाती है. अपनी बोल्ड और बिंदास बातों के लिए मशहूर राखी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका स्वयंवर को लेकर दिया गया बयान, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Advertisment

Read More: वाराणसी रेलवे स्टेशन की सफाई से प्रभावित हुए Anupam Kher, बोले— ‘स्वच्छ भारत अब ...’

मनीषा रानी के पॉडकास्ट में पहुंचीं राखी

Rakhi Sawant in Manisha Rani's podcast

हाल ही में राखी सावंत, सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी के पॉडकास्ट में नजर आईं. बातचीत के दौरान राखी ने अपने चुलबुले और मजेदार अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. इसी दौरान शादी और रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने फिर से स्वयंवर का जिक्र कर दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया.

क्या फिर से स्वयंवर करेंगी राखी?

Rakhi Sawant is known for her bold statements

पॉडकास्ट के दौरान मनीषा रानी ने राखी से सवाल किया कि अगर वह दोबारा स्वयंवर करें, तो किन सेलेब्रिटीज़ को बुलाना चाहेंगी. इस सवाल पर राखी ने बिना किसी झिझक के दो ऐसे नाम लिए, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

बाबा रामदेव और राहुल गांधी का नाम लेकर चौंकाया

राहुल गांधी की झप्पी के मुरीद हुए योग गुरु रामदेव, PM मोदी पर साधा निशाना - baba  ramdev like rahul gandhi huge policy monsoon session loksabha no confidence  motion - AajTak

राखी सावंत ने कहा कि अगर वह कभी दोबारा स्वयंवर करेंगी, तो वह बाबा रामदेव और उसके बाद राहुल गांधी को जरूर बुलाएंगी. यह सुनकर मनीषा ही नहीं, दर्शक भी हैरान रह गए. राखी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.जब मनीषा रानी ने उनसे पूछा कि वह किसी फिल्म या टीवी सेलेब्रिटी का नाम क्यों नहीं ले रहीं, तो राखी का जवाब और भी ज्यादा चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा,"सेलेब्रिटीज़ को कौन बुलाएगा? उनके पास पैसे ही नहीं हैं.”राखी का यह बयान दर्शकों के लिए किसी “माइक ड्रॉप मोमेंट” से कम नहीं था.

Read More: Malti Chahar का चौंकाने वाला खुलासा, बुजुर्ग डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

राखी सावंत की शादियां

Rakhi Sawant'\

राखी सावंत की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस अब तक दो बार शादी कर चुकी हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों रिश्ते असफल रहे.उन्होंने पहले एनआरआई बिजनेसमैन रितेश सिंह से 2019 में गुपचुप शादी करने का दावा किया था, जो बाद में सार्वजनिक रूप से टूट गई. इसके बाद उन्होंने आदिल दुर्रानी से शादी की और इस दौरान उन्होंने इस्लाम भी अपनाया, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और विवादों के साथ खत्म हुआ.

फिल्मों और टीवी में रहा है लंबा सफर

राखी सावंत

राखी सावंत सिर्फ अपने बयानों ही नहीं, बल्कि अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘मस्ती’, ‘बुद्धा मर गया’, ‘क्रेज़ी 4’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘वेलकम वेडिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा बिग बॉस और ‘राखी का इंसाफ’ जैसे शोज़ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.

Read More:नेहा-टोनी की ‘Candy Shop’ पर बवाल, ट्रोलिंग पर बोले टोनी कक्कड़

FAQ

Q1. राखी सावंत फिर से किस वजह से चर्चा में हैं?

Ans: राखी सावंत ने हाल ही में स्वयंवर को लेकर बयान दिया है, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

Q2. राखी सावंत ने यह बयान कहां दिया?

Ans: उन्होंने यह बयान मनीषा रानी के पॉडकास्ट में दिया.

Q3. क्या राखी सावंत दोबारा स्वयंवर करना चाहती हैं?

Ans: बातचीत के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वह दोबारा स्वयंवर कर सकती हैं.

Q4. राखी सावंत ने स्वयंवर के लिए किन नामों का जिक्र किया?

Ans: उन्होंने बाबा रामदेव और राहुल गांधी का नाम लिया.

Q5. राखी सावंत ने सेलेब्रिटीज़ को क्यों नहीं बुलाने की बात कही?

Ans: राखी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सेलेब्रिटीज़ के पास पैसे नहीं होते.

Read More: Fallout सीजन 2 पर एला पर्नेल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

adil durrani | Rakhi Sawant marriage | Rakhi Sawant Marriage News | Rakhi Sawant Marriage photos 

Advertisment
Latest Stories