Advertisment

Dhamaal 4 Shooting Update: एक बार फिर से होने वाला है ‘धमाल’, अजय देवगन की फिल्म की शूटिंग हुई शुरु

ताजा खबर: Dhamaal 4 New Update: अजय देवगन स्टारर धमाल 4 से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा हैं कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Dhamaal 4 New Update

Dhamaal 4 Shooting Start: अजय देवगन (Ajay Devgan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर 'धमाल' (Dhamaal) फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वहीं फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट (Dhamaal 4) का ब्रसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म धमाल 4 से जुड़ी लेटेस्ट (Dhamaal 4 Shooting Update) जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा हैं कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी हैं.

धमाल 4 की शूटिंग हुई शुरु (Dhamaal 4 Shooting  Start)

आपको बता दें मेकर्स ने धमाल 4 को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं. वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

फिल्म में कॉमेडी के साथ होगा एक्शन

Dhamaal 4

इससे पहले खबरें आई थी अजय देवगन धमाल 4 की शूटिंग 21 मार्च से शुरु करेंगे. पहले एक हफ्ते तक फिल्म की रिहर्सल होगी, फिर शूट शुरू होगा. धमाल 4 का पहला शेड्यूल मालशेज घाट पर शुरू होगा. अजय वहां टीम को जॉइन करेंगे. इस पार्ट में भी सभी खजाने की तलाश में होंगे. इस बार पैसों की जगह हीरो-मोती का खजाना होगा. खजाने की खोज वाले सीन मालशेज घाट पर शूट किए जाएंगे. धमाल 4 कॉमेडी के साथ एक्शन से भी भरपूर होगी. मेकर्स ने 85 दिनों का शेड्यूल सिर्फ एक्शन सीन्स के लिए रखा है. इस फ्रेंचाइजी में संजीदा शेख की भी एंट्री होगी. अरशद वारसी के साथ उनका लव एंगल दिखाया जाएगा. वहीं, रितेश देशमुख के साथ अंजलि आनंद का लव एंगल दिखाया जाएगा.

Dhamaal 4 film

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म धमाल

dhamaal

धमाल पहली बार 2007 में डायरेक्टर इंदर कुमार के निर्देशन में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया और इसने भी फैंस को खूब हंसाया. इसके बाद 2019 में धमाल की तीसरी किस्त आई. फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि असरानी, संजय मिश्रा, विजय राज, मनोज पाहवा और टिकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में हैं.

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में  (Ajay Devgn Upcoming Films)

अजय देवगन को आखिरी बार 'आजाद' में देखा गया था, जो आजादी से पहले के भारत पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है.अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अजय को एक विद्रोही और एक कुशल घुड़सवार के रूप में दिखाया गया है, जो अपने वफादार घोड़े से गहराई से जुड़ा हुआ है.इस फिल्म के अलावा अजय देवगन वर्तमान में 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल (Son of Sardaar 2) की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे मृणाल ठाकुर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.2012 में रिलीज हुई मूल फिल्म में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.इसके अलावा, अजय 2019 में पहली फिल्म की सफलता के बाद आर. माधवन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाले हैं.

Tags : Indra Kumar planning Dhamaal 4 with Ajay Devgn | Dhamaal 4 with Ajay Devgn | Ajay Devgn film | ajay devgn films | ajay devgn news not present in content

Read More

Ranbir Kapoor First Wife: Alia Bhatt नहीं हैं रणबीर कपूर की पहली पत्नी, एक्टर ने बताई सच्चाई

Samay Raina Reschedule his India Tour: समय रैना ने अपने इंडिया टूर को दोबारा से किया शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर की ये गुजारिश

Amaal Mallik Depression Post: Armaan Malik के भाई Amaal Mallik ने लिया यू-टर्न, परिवार से रिश्ता तोड़ने के पोस्ट को किया डिलीट

Tira Grazia Fashion Awards 2025: टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स में छाए टाइगर श्रॉफ और तृप्ति डिमरी, जानें कौन-कौन से स्टार्स ने जीते अवॉर्ड

Advertisment
Latest Stories