Advertisment

Ranbir Kapoor First Wife: Alia Bhatt नहीं हैं रणबीर कपूर की पहली पत्नी, एक्टर ने बताई सच्चाई

ताजा खबर: Ranbir Kapoor First Wife: आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पहली पत्नी (Alia Bhatt) नहीं हैं. जी हां, आपने सही सुना इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया हैं.

New Update
Ranbir Kapoor First Wife
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ranbir Kapoor's 'First Wife' Is Not Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं. अक्सर कपल (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) एक- दूसरे से अपने प्यार का इजहार करता हुआ नजर आता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पहली पत्नी (Alia Bhatt) नहीं हैं. जी हां, आपने सही सुना इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया हैं. रणबीर कपूर ने मजाकिया अंदाज में अपनी "पहली पत्नी" Ranbir Kapoor First Wife) के बारे में बात की.

रणबीर कपूर ने अपनी पहली पत्नी के बारे में की बात (Ranbir Kapoor reveals Alia Bhatt is not his first wife)

alia bhatt and ranbir kapoor

आपको बता दें मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान एक असाधारण प्रशंसक (who is ranbir kapoor's first wife) से मुलाकात को याद किया. एक्टर ने अपने सबसे पागलपन भरे फैन अनुभव को याद करते हुए कहा, "मैं पागलपन नहीं कहूंगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल नकारात्मक तरीके से किया जाता है, लेकिन मुझे याद है, मेरे शुरुआती सालों में, एक लड़की थी.मैं उससे कभी नहीं मिला. लेकिन मेरे चौकीदार ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट से शादी कर ली".

रणबीर कपूर को हैं पहली वाइफ का इंतजार

ranbir kapoor

अपनी बात को जारी रखते हुए रणबीर कपूर ने आगे कहा, "जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर टीका और कुछ फूल थे. मुझे लगता है कि मैं उस समय शहर से बाहर था, इसलिए यह काफी पागलपन भरा था. मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं, इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं".

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को लेकर कही थी ये बात

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt work front

इससे पहले आलिया भट्ट ने शेयर किया था कि जब से वह रणबीर से मिली थीं, तभी से उन्हें पता था कि रणबीर उनके लिए सही लड़का है. आलिया ने शेयर किया, "मैं आपको बता दूं, वह मुश्किल नहीं है. वह बेहद सरल व्यक्ति हैं. वह इतने अच्छे इंसान हैं कि मैं चाहती हूं कि मैं भी उनकी तरह अच्छी होती. एक एक्टर के रूप में एक शख्स के रूप में, हर चीज के रूप में. वह मुझसे कहीं बेहतर इंसान हैं".

साल 2022 में हुई थी रणबीर और आलिया की शादी (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Wedding)

alia bhatt and ranbir kapoor wedding

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अप्रैल 2022 में हुई थी. रणबीर और आलिया 6 नवंबर 2022 को पैरेंट बने थे. इसके करीब एक साल बाद उन्होंने 2023 में क्रिसमस के दिन अपनी बेटी राहा की पहली झलक फैन्स को भी दिखाई थी.  इसके बाद से राहा जब भी घर से बाहर निकलतीं है, पैपराजी कैमरा लिए उसके पीछे उसे कैप्चर करने  निकल पड़ते हैं. राहा भी कैमरा फ्रेंडली हैं, वह भी पैपराजी को क्यूट- क्यूट पो देती है.  

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Work front)

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार वेदांग रैना के साथ जिगरा में देखा गया था.वह वर्तमान में YRF जासूसी फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं.इस फिल्म में शरवरी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.इसके बाद आलिया भट्ट के पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है.इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे.रणबीर कपूर को आखिरी बार 2023 में 'एनिमल' में देखा गया था और तब से, वह नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके पास एनिमल का सीक्वल, एनिमल पार्क और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है.


Tags : Ranbir Kapoor wife | Ranbir Kapoor wife Alia Bhatt | Actor Ranbir Kapoor | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Photos | Alia Bhatt husband Ranbir Kapoor | Alia Bhatt Ranbir Kapoor | alia bhatt ranbir kapoor affair | actress alia bhatt interview hindi | Ranbir Kapoor news | actress ranbir kapoor news today | ramayana ranbir kapoor news today not present in content

Read More

Samay Raina Reschedule his India Tour: समय रैना ने अपने इंडिया टूर को दोबारा से किया शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर की ये गुजारिश

Amaal Mallik Depression Post: Armaan Malik के भाई Amaal Mallik ने लिया यू-टर्न, परिवार से रिश्ता तोड़ने के पोस्ट को किया डिलीट

Tira Grazia Fashion Awards 2025: टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स में छाए टाइगर श्रॉफ और तृप्ति डिमरी, जानें कौन-कौन से स्टार्स ने जीते अवॉर्ड

India's Got Latent Controversy: Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल से मिला तीसरा समन, 24 मार्च को दर्ज होगा बयान!

Advertisment
Latest Stories