/mayapuri/media/media_files/mF7KyZkgk5iKcsjsdRAP.png)
Ajay Devgn on Maidaan
Ajay Devgn on Maidaan: अजय देवगन (Ajay Devgn) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' (Maidaan) को रिलीज होने मबज 7 दिन बाकी हैं. मेकर्स ने मैदान के रिलीज होने की तैयारी भी कर ली हैं. .फिल्म मैदान की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है. इस फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे. इस बीच अजय देवगन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह मैदान की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए क्यों एक्साइटेड थे.
फिल्म को लेकर इस वजह से हुई थई अजय देवगन को हैरानी
बता दें अजय देवगन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि , "एक शानदार कहानी होने के अलावा, मुझे कभी नहीं पता था कि हमारे देश में ऐसा कुछ हुआ था और फुटबॉल अपने चरम पर पहुंच गया था और वह भी सिर्फ़ एक इंसान की वजह से, मैं नहीं कह सकता, लेकिन एक शख्स और इन खिलाड़ियों की वजह से जिन्होंने 50 और 60 के दशक में फुटबॉल की दिशा बदल दी. हकीकत में, मैं हैरान था कि ऐसा कैसे हुआ और उनके जैसा एक व्यक्ति भी था और यही पहली बात थी कि इस कहानी को बताया जाना चाहिए".
मैदान को लेकर बोनी कपूर ने शेयर किए अपने विचार
वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता बोनी कपूर ने पहले कहा था, "मुझे आश्चर्य हुआ कि बहुत से लोग सैयद अब्दुल रहीम जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में नहीं जानते हैं. वह एक गुमनाम नायक हैं जिनकी उपलब्धियों को सलाम किया जाना चाहिए. उनकी टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे नायक थे. सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन जैसे किसी व्यक्ति की ज़रूरत है. उनके साथ, मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि हमारी फिल्म युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी और भारत जल्द ही विश्व कप अपने घर ले आएगा.यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ होगी."
अक्षय कुमार की फिल्म क्लैश करेंगी मैदान
अजय देवगन की यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से टकराएगी. बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Read More:
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का दूसरा सॉन्ग 'तिलस्मी बाहें' रिलीज
Silence 2: मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2 का ट्रेलर आउट
HC ने शेफ कुणाल कपूर को क्रूरता के आधार पर दी तलाक की मंजूरी
इस वजह से कैटरीना ने बड़े मियां छोटे मियां को करने से किया था इनकार