Advertisment

Drishyam 3: गोवा में 8 जनवरी से शुरू होगी अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग

ताजा खबर: Drishyam 3: अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' की शूटिंग रफ्तार पकड़ चुकी है. मुंबई शेड्यूल पूरा होने के बाद अब मेकर्स अगले अहम शेड्यूल के लिए गोवा रवाना हो रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Drishyam 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Drishyam 3: अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' लगातार चर्चा में बनी हुई है. कास्टिंग को लेकर सुर्खियाँ बटोरने के बाद अब फिल्म की शूटिंग (Drishyam 3 shooting)  भी रफ्तार पकड़ चुकी है. मुंबई शेड्यूल पूरा होने के बाद अब मेकर्स अगले अहम शेड्यूल के लिए गोवा रवाना हो रहे हैं. इस हिस्से की शूटिंग खास मानी जा रही है, क्योंकि इसमें नए कास्ट मेंबर के तौर पर जयदीप अहलावत  (Jaideep Ahlawat) भी टीम का हिस्सा बनते नजर आएंगे, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

Advertisment

'Dhurandhar' में Akshaye Khanna की तारीफ से R Madhavan को हुई जलन?

गोवा में इस महीने शुरु होगी 'दृश्यम 3' की शूटिंग (Shooting of 'Drishyam 3' to begin in Goa this month)

Drishyam 3दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक "मुंबई शेड्यूल खत्म होने के साथ दृश्यम 3 की टीम अब एक जरूरी हिस्से की शूटिंग के लिए गोवा जाएगी, जिसमें नए कास्ट मेंबर जयदीप अहलावत टीम में शामिल होंगे". वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, "गोवा में शूटिंग 8 जनवरी से शुरू होने वाली है और शेड्यूल फरवरी के आखिर तक चलने की उम्मीद है. इस बड़े शेड्यूल के लिए, कहा गया है कि फ़िल्म की पूरी कास्ट, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन और रजत कपूर शामिल हैं, सेट पर शामिल होंगे".

Saif Ali Khan: Sharmila Tagore ने की Saif Ali Khan की पेरेंटिंग की तारीफ

दृश्यम 3 की कास्टिंग में किया गया बदलाव (Drishyam 3 casting changes)

Jaideep Ahlawatअक्षय खन्ना के दृश्यम 3 से अचानक एग्जिट को लेकर विवाद जारी है. फिल्म के मेकर्स ने अक्षय पर कई आरोप भी लगाए थे. वहीं प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा “दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में हैं या नहीं. अब, जयदीप अहलावत ने उनकी जगह ले ली है. भगवान की कृपा से, हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है और सबसे ज़रूरी बात, हमें अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है. मैंने जयदीप के करियर की पहली फ़िल्मों में से एक, आक्रोश (2010) को प्रोड्यूस किया था.”

Thalapathy Vijay: चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिरे एक्टर विजय थलापति

कब रिलीज होगी दृश्यम 3? (Drishyam 3 Release Date)

Drishyam 3स्टार स्टूडियोज़ द्वारा पेश, पैनोरमा स्टूडियोज़ के इस प्रोडक्शन को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और अभिषेक पाठक, आमिल कीयान खान और परवीज़ शेख ने लिखा है. आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा प्रोड्यूस की गई दृश्यम 3, 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Punjab 95: जस्टिस रंजीत सिंह ने 'पंजाब 95' के लिए CBFC से की ये अपील

साल 2022 में रिलीज हुई थी दृश्यम 2 (Drishyam 2 Release Date)

drishyam 2

दृश्यम 2  अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशितऔर पैनोरमा स्टूडियो , टी-सीरीज फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 2022 की भारतीय हिंदी -भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है. इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक और 2015 की फिल्म दृश्यम का सीक्वल,  फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन हैं. दृश्यम की घटनाओं के सात साल बाद सेट की गई, इसमें इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और सौरभ शुक्ला भी सहायक भूमिकाओं में हैं. हिंदी में बनी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. दृश्यम 3 कब रिलीज होगी? (When will Drishyam 3 release?)

 फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2026 तय की गई है.

Q2. दृश्यम 3 में अजय देवगन नजर आएंगे? (Is Ajay Devgn returning in Drishyam 3?)

 हां, अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के आइकॉनिक किरदार में लौट रहे हैं.

Q3. क्या अक्षय खन्ना दृश्यम 3 का हिस्सा हैं? (Is Akshaye Khanna part of Drishyam 3?)

नहीं, अक्षय खन्ना फिल्म से बाहर हो चुके हैं.

Q4. अक्षय खन्ना की जगह किसे कास्ट किया गया है? (Who replaced Akshaye Khanna in Drishyam 3?)

 उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है, जिसकी पुष्टि खुद प्रोड्यूसर ने की है.

Q5. दृश्यम 3 का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing Drishyam 3?)

फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं.

Tags : Drishyam 3 Release Date OUT | Drishyam 3 update | Jaideep Ahlawat Joins Drishyam 3

Advertisment
Latest Stories