Advertisment

नए कलाकारों पर बॉक्स ऑफिस के दबाव पर Aaman Devgn ने दिया रिएक्शन, कहा- 'दर्शक माफ करने में असमर्थ...'

ताजा खबर: अमन देवगन ने Azaad के बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बात की. एक्टर ने शेयर किया कैसे एक युवा एक्टर के लिए मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस के दबाव से निपटना मुश्किल है.

New Update
Aaman Devgn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aaman Devgan On Bollywood: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'आजाद' (Azaad) 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएं. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया. इस बीच अब अमन देवगन ने फिल्म 'आजाद' के बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बात की. एक्टर ने शेयर किया कि कैसे एक युवा अभिनेता के लिए मौजूदा समय में बॉक्स ऑफ़िस के दबाव और अनिश्चितताओं से निपटना मुश्किल है.

बॉक्स ऑफिस नंबरों को लेकर बोले अमन देवगन

Aaman Devgn

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अमन देवगन ने कहा, "अभी बिजनेस के मामले में, नए लोगों के लिए यह निश्चित रूप से 10 साल पहले की तुलना में बहुत कठिन है. यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबरों की वजह से नहीं है, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि दर्शक बहुत ज़्यादा माफ नहीं कर रहे हैं और ऐसा ही होना चाहिए. यही एकमात्र तरीका है जिससे हमारी इंडस्ट्री उस मुकाम पर पहुंचेगी जहां हम दुनिया की बेस्ट फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें. यह हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि दर्शक जब अपनी टिकट पर इतना पैसा खर्च करते हैं तो उन्हें बेस्ट देखने का हक है. मुझे लगता है कि यह हमारे इंडस्ट्री को उस मुकाम पर पहुंचा रहा है जहां हम गुणवत्तापूर्ण सिनेमा दे रहे हैं".

अमन देवगन ने कही ये बात

Aaman Devgn

वहीं अजय देवगन के भांजे अमन देवगन फिल्म उद्योग में कदम रखने से पहले सुर्खियों से दूर रहे. जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा कैसे कर पाए, तो नवोदित ने कहा कि उनके पास दर्शकों को दिखाने के लिए कुछ नहीं था और जब उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं था तो दर्शकों के लिए उन्हें देखना अनुचित होगा. उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "मुझे नहीं लगता कि यह काम करता है और न ही वे इसे अच्छी तरह से स्वीकार करते हैं. जब आपके पास दिखाने के लिए काम होता है, तो लाइमलाइट आती है".

17 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म आजाद

Azaad

अजय देवगन की फिल्म आजाद का प्लॉट ब्रिटिश काल का ड्राफ्ट है, जब देश पर अंग्रेजों का राज था और जमींदारों का राज था. उनका मकसद गरीबों से जबरन लगान वसूलना और उन्हें परेशान करना था. फिल्म आजाद की कहानी एक गरीब लड़के यानी अमन देवगन (गोविंद) और एक अमीर लड़की यानी राशा थडानी (जानकी) की प्रेम कहानी पर आधारित है. पहले तो दोनों एक दूसरे के दुश्मन बनते हैं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है. फिल्म में आजाद नाम का एक घोड़ा है, जो डाकू विक्रम सिंह यानी अजय देवगन है. विक्रम जमींदारों के खिलाफ आवाज उठाता है और इसमें गोविंद भी उसका साथ देता है. फिल्म आजाद में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएंगे. यह फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.

Read More

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’

विवाद के बाद Ranveer Allahbadia का हुआ ब्रेकअप, कथित गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट

Advertisment
Latest Stories