/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/ajay-devgn-post-2025-08-05-16-29-56.jpeg)
Kajol Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज यानी 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पति अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
अजय देवगन ने काजोल को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपको बता दें अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी पत्नी की कुछ मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर काजोल के बॉलीवुड में शुरुआती दिनों के पिछले फोटोशूट की लग रही है, जबकि दूसरी में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए एक कैज़ुअल पोज में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, "बहुत कुछ कह सकता था, लेकिन फिर भी आप आंखें घुमाएंगी... जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी." अजय देवगन और काजोल 24 फरवरी, 1999 को विवाह बंधन में बंधे. कपल के दो बच्चे हैं न्यासा, जिसका जन्म 2003 में हुआ और युग जिसका जन्म 2010 में हुआ.
फैंस ने किया एक्ट्रेस को जन्मदिन विश
जैसे ही अजय देवगन ने इस पोस्ट को शेयर किया फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "आपकी पत्नी के लिए बहुत ही प्यारा कैप्शन. जन्मदिन मुबारक हो काजोल मैम". एक अन्य फैन ने लिखा, "हमेशा चुलबुली, बेबाक और खूबसूरत दिवा, काजोल, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं".
बेटी न्यासा ने अपनी मां को दी जन्मदिन की बधाई
इससे पहले अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने भी अपनी माँ के लिए एक प्यारी सी शुभकामनाएं शेयर कीं. काजोल के साथ एक तस्वीर अपलोड करते हुए न्यासा ने लिखा, "मेरी मां का जन्मदिन."
अजय देवगन और काजोल का वर्कफ्रंट (Ajay Devgn and Kajol Workfront)
अजय देवगन हाल ही में कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. उनके पास 'दे दे प्यार दे 2', 'धमाल 4' दृश्यम 3' और 'रेंजर' जैसी फिल्में हैं. वहीं काजोल हाल ही में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म 'सरजमीन' में नजर आई थीं. कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रही है. इसके बाद एक्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महारानी: क्वीन ऑफ क्वींस' में नजर आएंगी. हालांकि, निर्माताओं द्वारा फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है.
Tags : Kajol Birthday Special | Ajay Devgn and kajol | ajay devgn news | Ajay Devgn film
Read More
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'
Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन