/mayapuri/media/media_files/2025/04/30/xdB9v6n4U6SZqCqqE1i2.jpg)
Ajith Kumar Admits In Chennai Hospital: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. वहीं 28 अप्रैल 2025 को अजित कुमार को पद्म पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. इस बीच अजित कुमार से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि एक्टर को बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को पैर में चोट लगने के बाद चेन्नई (Chennai) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट (Ajith Kumar hospitalised in Chennai) करवाया गया हैं.
अजित कुमार के पैर में लगी चोट
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के बाद एक्टर अजित कुमार को ‘मामूली पैर में चोट’ आई थी.इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा.अभिनेता को आज शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है.उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.एक्टर पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद नई दिल्ली से चेन्नई लौटे रहे थे.भीड़ को संभालना बहुत मुश्किल था, और अभिनेता को एयरपोर्ट पर भीड़ ने घेर लिया, जहां उनके पैर में चोट लग गई.
अजीत कुमार को किया गया थापद्म भूषण से सम्मानित
Here’s The Video Of Thala #AjithKumar Being Conferred The Padma Bhushan,🥳
— AJITHKUMAR FANS CLUB 👑 (@ThalaAjith_FC) April 28, 2025
The Third-Highest Civilian Award, By President Droupadi Murmu.💛🎖️#PadmaBhushanAjithKumar pic.twitter.com/JGutvzYxye
आपकी जानकारी के लिए बता दें सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित कुमार को पद्म भूषण से सम्मानित किया.उनकी पत्नी शालिनी अजीत इस कार्यक्रम में उनका उत्साहवर्धन करती नज़र आईं.
अजीत कुमार ने जाहिर की थी खुशी
I am deeply humbled and honoured to receive the esteemed Padma Award by the President of India.
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) January 25, 2025
I extend my heartfelt gratitude to the Hon'ble President of India, Smt. Droupadi Murmu and the Honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi for this prestigious honour. It is a…
वहीं जनवरी में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई थी जिसको लेकर अजीत कुमार ने अपनी खुशई जाहिर करते हुए कहा था कि, "मैं भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. इस स्तर पर मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं हमारे राष्ट्र के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए वास्तव में आभारी हूं".
'गुड बैड अग्ली' में नजर थे अजित कुमार
आपको बता दें कि अजित कुमार हाल ही में फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए हैं, जिसका निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है.यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.फिल्मी करियर के अलावा अजित कुमार रेसिंग पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं.
Tags : ajith kumar latest news | ajith kumar movies | ajith kumar family | ajith kumar upcoming movies
Read More:
Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट