/mayapuri/media/media_files/2025/04/11/9TAKOVehxqrxt91DQxNi.jpg)
Akshay Kumar on Jaya Bachchan: दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) पिछले महीने तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने एक इवेंट में अक्षय कुमार की 2017 की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha) के टाइटल का मजाक उड़ाया. समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म का नाम सुनते ही जया ने इसे ‘फ्लॉप’ घोषित कर दिया और दावा किया कि वह इस तरह के टाइटल वाली फिल्म कभी नहीं देखेंगी. वहीं अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जया बच्चन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
अक्षय कुमार से पूछा गया ये सवाल
#AkshayKumar reply to Jaya bachan and other trollers who criticise his inspiring films 🔥🔥#KesariChapter2 pic.twitter.com/FZgOqPQqZt
— 𝑓𝑢𝑛𝑡𝑎𝑠𝑡𝑖𝑐_𝑎𝑘𝑘𝑖𝑤𝑜𝑟𝑙𝑑 (@Akkiworld1) April 11, 2025
आपको बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशनल इवेंट में अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें दुख होता है जब इंडस्ट्री के उनके साथी सेलेब्स उनकी फिल्मों की आलोचना करते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "क्रिटिसाइज करना, मुझे नहीं लगता है किसी ने आलोचना की है वो फिल्म को. कोई बेवकूफ ही होगा जो आलोचना करेगा जैसी फिल्म बनाई है मैंने, पैड मैन बनाई है. आप ही बता दीजिए, जैसे टॉयलेट: एक प्रेम कथा है, एयरलिफ्ट है, केसरी 1 बनी थी, केसरी 2 है. ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं. तो कोई बेवकूफ ही होगा जो इस फिल्म की आलोचना करेगा. और मैंने एक फिल्म बनाई है जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती है, समझती है, कोई भी फिल्म की आलोचना करेगा.
जया बच्चन को लेकर अक्षय कुमार ने कही ये बात
वहीं बातचीत के दौरान एक्टर से टॉयलेट: एक प्रेम कथा को इसके टाइटल के कारण न देखने की इच्छा के बारे में जया बच्चन के वायरल बयान को लेकर सवाल पूछा. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, "अब अगर उन्होंने कहा है तो फिर सही होगा, मुझे नहीं पता. अगर टॉयलेट: एक प्रेम कथा एक ऐसी फिल्म बनके मैंने कोई गलत काम किया है तो फिर, अगर वो कह रही हैं तो सही होगा".
साल 2017 में रिलीज हुई थी टॉयलेट: एक प्रेम कथा
टॉयलेट: एक प्रेम कथा श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित 2017 की भारतीय हिंदी -भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है .अक्षय कुमार और नीरज पांडे द्वारा सह-निर्मित, फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. 2017 में रिलीज़ हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा केशव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जया (भूमि पेडनेकर) से प्यार करता है और उससे शादी कर लेता है.जब वह उनके घर में शौचालय न होने की शिकायत करती है, तो केशव एक शौचालय बनवाने का फैसला करता है.हालांकि, उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि यह आसान काम नहीं हो सकता था, क्योंकि उसे अपने ही परिवार और पूरे गाँव से धार्मिक आधार पर विरोध का सामना करना पड़ता है.
जया बच्चन का वर्कफ्रंट (Jaya Bachchan Work Front)
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आएंगी. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित, यह रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका द्वारा निर्मित है. यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आएगी.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Work Front)
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह फिल्म एडवोकेट सी शंकरन नायर (C Sankaran Nair) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh massacre) के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़ाई लड़ी, जिसने दर्शकों को भारतीय इतिहास में वापस ले गया. फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं
Tags : kesari 2 | kesari 2 full movie | kesari 2 movie | kesari 2 teaser | Kesaria teaser | Kesari Chapter 3 | Kesari: Chapter 2 Trailer | Kesari Chapter 2 Release Date
Read More
India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'