Advertisment

Akshay Kumar on Housefull 5 Fees:फीस पर सवाल पूछा तो भड़क उठे अक्षय कुमार, बोले- "तू इनकम टैक्स ऑफिसर है क्या?"

ताजा खबर: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने चुटीले अंदाज और हास्य से भरपूर जवाब के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उनकी आने वाली

New Update
Akshay Kumar on Housefull 5 Fees: When asked about the fees, Akshay Kumar got angry and said- Are you an Income Tax Officer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर अपने चुटीले अंदाज और हास्य से भरपूर जवाब के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च (Housefull 5 trailar launch) हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने जब अक्षय से उनकी फीस (Akshay Kumar on Housefull 5 Fees) को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब एक व्यक्ति ने पूछा कि 'हाउसफुल 5' के लिए आपने कितनी फीस ली है? तो अक्षय कुमार ने पहले तो चौंकने वाला रिएक्शन दिया और फिर हंसते हुए कहा,
"अगर मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊंगा? तू हमारा भतीजा लगता है? मैंने पैसे लिए, अच्छे खासे लिए. फिल्म बनी, बहुत अच्छे खासे बजट में बनी. बहुत मजा आया. आज खुशी का दिन है, तूने मेरे यहां रेड डालनी है क्या?"अक्षय के इस मजेदार जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं.

'हाउसफुल 5' को लेकर दर्शकों में उत्साह

अक्षय कुमार

'हाउसफुल 5' कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं किस्त है. इस बार फिल्म का स्केल और भी बड़ा और शानदार होने वाला है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरुजी खान ने. ट्रेलर में अक्षय कुमार के अलावा कई सितारे नजर आए, जिससे साफ है कि ये मल्टीस्टारर फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाली है.

फिल्म की स्टारकास्ट भी है बेहद दमदार

Akshay Kumar

'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, नाना पाटेकर, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

रिलीज डेट का इंतजार

Housefull 5

यह कॉमेडी धमाका फिल्म अगले महीने, 6 जून 2025 (Housefull 5 release date) को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

akshay kumar movies | akshay kumar news | housefull 5 cast | Housefull 5 Update | Housefull 5 Trailer Out | Sajid Nadiadwala film Housefull 5

Read More

Sooraj Pancholi :Jiah Khan case के बाद सूरज पंचोली ने बताया कैसे बदला पिता से रिश्ता

Hera Pheri 3 Controversy:Akshay kumar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परेश रावल को 'बेवकूफ' कहना गलत, मामला कोर्ट में है

Bobby Deol House:बॉबी देओल का मुंबई वाला घर नहीं है किसी महल से कम, धमेंद्र के साथ रहते हैं 15 से ज्यादा सदस्य

Aditya Roy Kapur:saif-salman के बाद अब आदित्य रॉय कपूर बने टारगेट, महिला की संदिग्ध हरकत पर केस दर्ज

Advertisment
Latest Stories