Advertisment

Sooraj Pancholi :Jiah Khan case के बाद सूरज पंचोली ने बताया कैसे बदला पिता से रिश्ता

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली हाल ही में फिल्म ‘केसरी वीर’ में सुनील शेट्टी के साथ नजर आए, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली है.

New Update
Jiah Khan Suicide case: जिया खान सुसाइड केस में आया फैसला, Sooraj Pancholi हुए बरी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj pancholi) हाल ही में फिल्म ‘केसरी वीर’ (Kesari veer) में सुनील शेट्टी (sunil shetty) के साथ नजर आए, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली है. इस सफलता के बीच सूरज ने एक इंटरव्यू में जिया खान केस को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस कठिन दौर ने कैसे उनके पारिवारिक रिश्तों को गहराई दी, और खासतौर पर पिता आदित्य पंचोली (aaditya pancholi) से उनका रिश्ता कैसे बदला.

“आंखों में आंखें डालना मुश्किल हो गया था”

Sooraj Pancholi

एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा, “अब मेरे और मेरे परिवार के बीच रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. एक समय ऐसा भी था जब हम एक-दूसरे की आंखों में नहीं देख पाते थे, क्योंकि हर कोई अपने दर्द से जूझ रहा था.” सूरज के मुताबिक, ये अनुभव उनके परिवार के लिए एक अहम मोड़ बन गया, जिसने सभी को और भी करीब ला दिया.

पिता आदित्य पंचोली से बदला रिश्ता

Aditya Pancholi

सूरज ने यह भी स्वीकार किया कि जिया खान केस से पहले उनके और उनके पिता आदित्य पंचोली के बीच बहुत गहरी बॉन्डिंग नहीं थी. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अपने पिता का साथ मिला, जिसने उनके रिश्ते को मजबूती दी. सूरज ने कहा कि उनके पिता उनके और बहन के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बने. उन्होंने सीखा कि हर हाल में एक-दूसरे का साथ देना कितना ज़रूरी है.

"मैं आज भी कम बोलता हूं"

Sooraj Pancholi

इस केस के असर के बारे में बात करते हुए सूरज ने बताया कि इस घटना ने उन्हें भीतर से बहुत बदल नहीं दिया. “मैं तब भी कम बोलता था, आज भी वैसा ही हूं. बस अब चीजों को लेकर ज्यादा शांत और स्थिर हूं,” उन्होंने कहा.,अपने करियर को लेकर सूरज पंचोली ने कहा कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद रखते हैं. उन्होंने बताया कि वो अजय देवगन के करियर ग्राफ से प्रेरित हैं और उसी तरह का रास्ता अपनाना चाहते हैं. “मैं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें, चाहे वह रोल छोटा हो या बड़ा,” उन्होंने कहा.

“मेरे 20s बस संघर्ष में निकल गए”

Sooraj Pancholi:

जिया खान केस के बाद ट्रोलिंग, काम से बाहर होना, और साथियों को आगे बढ़ते देखना – ये सब सूरज को झेलना पड़ा. उन्होंने कहा, “मेरे 20s पूरी तरह बस जूझने में निकल गए. मैंने वो समय कभी जिया ही नहीं.” इस दौरान वो खुद को सार्वजनिक रूप से जज किए जाने के डर से परिवार और दोस्तों से भी दूर हो गए थे.

“मैंने कभी झुका नहीं”

Sooraj Pancholi

हालांकि, सूरज पंचोली को इस बात का गर्व है कि उन्होंने सच के रास्ते को नहीं छोड़ा. “मैंने कभी हार नहीं मानी, मैंने जो सही था उस पर डटा रहा. ईमानदारी से जिया, भरोसे से जिया और आज मैं पहले से मजबूत हूं,” उन्होंने कहा.सूरज पंचोली का यह बयान न केवल उनके जीवन की सच्चाई को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे विपरीत परिस्थितियां इंसान को तोड़ने की बजाय जोड़ भी सकती हैं. आज वो एक मजबूत, शांत और पारिवारिक व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आए हैं.

Sooraj Pancholi Jiah Khan | sooraj pancholi news | sooraj pancholi movie

Read More

Hera Pheri 3 Controversy:Akshay kumar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परेश रावल को 'बेवकूफ' कहना गलत, मामला कोर्ट में है

Bobby Deol House:बॉबी देओल का मुंबई वाला घर नहीं है किसी महल से कम, धमेंद्र के साथ रहते हैं 15 से ज्यादा सदस्य

Aditya Roy Kapur:saif-salman के बाद अब आदित्य रॉय कपूर बने टारगेट, महिला की संदिग्ध हरकत पर केस दर्ज

Aamir Khan Motivation Movies:'Sitare Zameen Par' से पहले आमिर खान की ये 5 फिल्में जरूर देखें, भर देंगी हौसला और जोश

Advertisment
Latest Stories