/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/VgH8CDBzGky1aNc7A3qM.jpg)
Akshay Kumar visited the Mahakumbh Mela: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने महाकुंभ (Maha kumbh) का दौरा किया. एक्टर ने सोमवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद महाकुंभ मेले की व्यवस्था में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath) के प्रयासों की सराहना की. इसके साथ- साथ अक्षय कुमार ने 'अद्भुत' व्यवस्थाओं के लिए यूपी पुलिस और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
अक्षय कुमार ने की सीएम योगी की तारीफ (Akshay Kumar Praise Yogi Adityanath)
#WATCH | Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing #Mahakumbh in UP's Prayagraj pic.twitter.com/rHRM1XrEB0
— ANI (@ANI) February 24, 2025
आपको बता दें अक्षय कुमार ने साल 2019 में भी महाकुंभ मेले का दौरा किया था और इस बार व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, "बहुत ही मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम है. हम यहां के सीएम योगी साहब का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है. मुझे अभी भी याद 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था, तो लोग गठरी लेके आते थे".
एक्टर ने पुलिस और कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Bollywood star Akshay Kumar (@akshaykumar) after taking a holy dip in Triveni Sangam says, "I enjoyed, there is a good arrangement, I thank CM Yogi Adityanath for wonderful arrangement. I remember in 2019 during the last Kumbh, people used to struggle,… pic.twitter.com/GOFdFhcFAZ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "अब इस वक्त तो सब बड़े- बड़े लोग आ रहे हैं अंबानी, अडानी, बड़े- बड़े एक्टर आ रहे है सब आ रहे हैं. जिस हिसाब से महाकुंभ का इंतेजाम किया हुआ है ये बहुत ही बढ़िया है. मैं सारे ही जितने भी पुलिस वाले हैं जितने भी वर्कर्स है जिन्होंने सबरा इतना ध्यान रखा हैं उनका हाथ जोड़कर बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं".
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Workfront)
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित भूत बंगला में देखेंगे. फिल्म में तब्बू और परेश रावल भी होंगे. भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी. वामिका गब्बी के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अफवाह है. अक्षय के पास केसरी चैप्टर 2-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग भी है. इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. भारत के टॉप बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. अक्षय को आखिरी बार अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित स्काई फ़ोर्स में देखा गया था. स्काई फोर्स में सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया भी हैं.
महाकुंभ पहुंची प्रीति जिंटा (Preity Zinta visited the Mahakumbh)
वहीं अक्षय कुमार के अलावा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी महाकुंभ पहुंची. प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वह महादेव की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. वह माथे पर चंदन लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में फूलों की माला पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं. सत्यम शिवम सुंदरम.' उन्होंने हैशटैग में महाकुंभ और प्रयागराज लिखा है.
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट (Preity Zinta Workfront)
प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी. इसमें वह सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है.
Read More
Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर
Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर