दिलजीत दोसांझ के डांस ट्रैक Do U Know पर जमकर पार्टी करते दिखे स्टार्स ताजा खबर: अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में का गाना 'डू यू नो' रिलीज किया है जिसमें पूरी स्टार कास्ट डांस करती हुई नजर आ रही है. यह सॉन्ग दिलजीत दोसांझ के रोमांटिक ट्रैक.. By Asna Zaidi 09 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले, निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'डू यू नो' रिलीज किया है जिसमें पूरी स्टार कास्ट डांस करती हुई नजर आ रही है. सॉन्ग पर थिरकते दिखे फिल्म खेल खेल में की स्टार कास्ट आपको बता दें फिल्म 'खेल खेल में' का सॉन्ग दिलजीत दोसांझ के 2016 के रोमांटिक ट्रैक 'डू यू नो' का रीक्रिएटेड वर्जन है. दोसांझ के चार्टबस्टर गाने को 'खेल खेल में' में पार्टी एंथम के तौर पर नया ट्विस्ट मिला है. तनिष्क बागची ने इस गाने को रीक्रिएट किया है, जिसके बोल जानी ने लिखे हैं. जबकि 'डू यू नो' के ओरिजनल सॉन्ग बी प्राक द्वारा रचित था और तनिष्क बागची द्वारा फिर से बनाया गया था. इस सॉन्ग में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल क्लब में एक साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. फैंस ने दिया रिएक्शन वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैन्स ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “अक्षय कुमार, जानी, एमी, तापसी, वाणी, तनिष्क रोंगटे खड़े कर देने वाले”, जबकि दूसरे ने अक्षय के डांस स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा, “अक्की के डांस मूव्स आग पर हैं!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, "दिलजीत दोसांझ के प्रतिष्ठित डू यू नो को स्टाइल के साथ फिर से बनाया गया है और अक्षय कुमार ब्लैक कलर की ड्रेस में शानदार दिख रहे हैं". सॉन्ग को लेकर शुरु हुआ विवाद यही नहीं खबरें ये भी है कि 'खेल खेल में' के इस सॉन्ग को लेकर कुछ यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, सॉन्ग में कुछ आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए है जिससे यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 15 अगस्त को रिलीज होगी खेल खेल में खेल खेल में गुलशन कुमार, टी-सीरीज और वकाओ फिल्म्स के घराने से आता है. मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और फिरुजी खान द्वारा निर्मित, यह कॉमेडी धमाकेदार होने का वादा करती है. फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'खेल खेल में' दो अन्य बॉलीवुड फिल्मों से टकराएगी. एक राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी अभिनीत स्त्री 2 है, जबकि दूसरी जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की वेदा है. फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार बता दें इस साल अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई है. इस साल अप्रैल में उन्हें बड़े मियां छोटे मियां में देखा गया था और पिछले महीने सरफिरा में देखा गया था. उम्मीद थी कि दोनों फिल्में अच्छा बिजनेस करेंगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्हें उनकी फ्लॉप फिल्मों के लिए श्रद्धांजलि मैसेज मिल रहे हैं. इसके बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा, “मैं मरा नहीं हूं. मैं मरा नहीं हूं. वो वाले मैसेज नहीं होते जो मृत्युलेख वाले, शोक वाले आते हैं, अरे यार. इसलिए किसी पत्रकार ने लिख भी दिया 'चिंता मत करो तुम वापस आ जाओगे.' अरे मैंने उसे लिख भी दिया भाई ये क्यों लिख रहा है, मैं गया कहां हूं, इधर ही हूं, काम करता रहूंगा, हमेशा करता रहूंगा. कोई कुछ भी बोले. सुभ उठना है, कसर करना है, काम पे जाना, वापस आना है. जो भी कमाता है, अपने दम पर कमाता है, किसी से कुछ मंगा नहीं है. मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक वे मुझे गोली नहीं मार देते”. Read More: रणवीर शौरी द्वारा कृतिका को किस करने पर Armaan Malik दे दिया रिएक्शन ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर सेलेब्स ने दी बधाई Sanjay Dutt ने वीजा खारिज होने पर UK सरकार पर साधा निशाना सलमान खान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'Old Money' आउट #film Khel Khel Mein #Khel Khel Mein #akshay kumar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article