/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/kirti-kulhari-2026-01-02-13-00-28.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड और ओटीटी की चर्चित अभिनेत्री Kirti Kulhariने नए साल की शुरुआत अपने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज के साथ की है. एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए अपने Rajeev Siddhartha के साथ रिश्ते को इंस्टाग्राम पर पब्लिक कर दिया है. राजीव वही अभिनेता हैं, जिनके साथ कीर्ति ने पॉपुलर वेब सीरीज़ Four More Shots Please! में काम किया था.
Read More: एक बेटी के पिता से मोना सिंह ने की थी शादी? जाने कैसे हुई थी पहली मुलाक़ात
न्यू ईयर पर कैसे किया रिश्ते का ऐलान
2 जनवरी को कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari boyfriend) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Kirti Kulhari Instagram reel) पर एक प्यारा सा रील शेयर किया, जिसमें राजीव सिद्धार्थ के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शामिल थीं. इन तस्वीरों में कार सेल्फी, ट्रैवल मोमेंट्स और साथ बिताए गए खूबसूरत पल नजर आए. इस पोस्ट के साथ कीर्ति ने कैप्शन लिखा,
“A picture is worth a thousand words… #happynewyear happy2026 everyone…”
इस एक लाइन ने ही फैंस के सामने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी.
सोशल मीडिया पर छाया कपल (Kirti Kulhari Rajeev Siddhartha relationship)
जैसे ही कीर्ति का यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, “मिहिर और अंजना एक ऑल्टरनेट यूनिवर्स में,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “Wow… happy for you guys!”. साफ है कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद करने वाले दर्शक इस रियल लाइफ जोड़ी को भी खूब प्यार दे रहे हैं.
पहले भी थे डेटिंग के कयास
गौरतलब है कि कीर्ति और राजीव के डेटिंग की अफवाहें पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं. कीर्ति ने तब भी राजीव (Rajeev Siddhartha girlfriend) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद फैंस ने दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे. हालांकि, उस वक्त दोनों में से किसी ने भी खुलकर कुछ नहीं कहा था. अब न्यू ईयर पर कीर्ति की पोस्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
Read More: सरकारी निर्देश के बाद एडिटेड वर्जन में दोबारा रिलीज़ हुई ‘Dhurandhar’, बदले गए कुछ शब्द और डायलॉग
कीर्ति कुल्हारी की पर्सनल लाइफ
कीर्ति कुल्हारी इससे पहले अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. 1 अप्रैल 2021 को उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था कि वह और उनके पति साहिल सहगल पांच साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं. कीर्ति ने तब एक भावुक नोट शेयर करते हुए कहा था कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन वह जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. इस फैसले के बाद कीर्ति ने खुद को अपने करियर और आत्मिक शांति पर फोकस किया.
Read More: गोरी मेम की वापसी पर फुल स्टॉप, सौम्या टंडन ने साफ किया अपना स्टैंड
FAQ
Q1. कीर्ति कुल्हारी ने किसके साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है?
A.Kirti Kulhari ने अभिनेता Rajeev Siddhartha के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है.
Q2. कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने रिश्ता कब ऑफिशियल किया?
A. दोनों ने 2 जनवरी 2026 को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.
Q3. कीर्ति कुल्हारी ने रिश्ते का ऐलान कैसे किया?
A. कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें राजीव के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो शामिल थे.
Q4. क्या कीर्ति और राजीव ने पहले साथ काम किया है?
A. हां, दोनों ने वेब सीरीज़ Four More Shots Please! में साथ काम किया है.
Q5. क्या दोनों के डेटिंग की खबरें पहले भी आई थीं?
A. जी हां, पिछले साल सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरों के बाद डेटिंग की अफवाहें शुरू हुई थीं.
Read More: छुट्टियों पर निकलीं मृणाल ठाकुर, सन-किस्ड फोटोज ने लूटी फैंस की नजरें
Kirti Kulhari Interview
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)