Advertisment

Drishyam 3: 'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3'?

ताजा खबर: Drishyam 3: अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से दूरी बना ली है. बताया जा रहा है कि इसकी वजह बढ़ी हुई फीस की मांग है, जिस पर मेकर्स और एक्टर के बीच सहमति नहीं बन पाई.

New Update
Akshaye Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Drishyam 3: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म में रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के दमदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3)से दूरी बना ली है. बताया जा रहा है कि इसकी वजह उनकी बढ़ी हुई फीस की मांग है, जिस पर मेकर्स और एक्टर के बीच सहमति नहीं बन पाई.

Advertisment

'Dhurandhar' में Akshaye Khanna की तारीफ से R Madhavan को हुई जलन?

अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’? (Akshaye Khanna Exits Drishyam 3 Over)

Akshaye Khanna Drishyam 3

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में काफी बढ़ोतरी की मांग की थी. पैसे के अलावा एक्टर ने कथित तौर पर दृश्यम 3 के लिए अपने ऑन-स्क्रीन लुक में भी बड़े बदलाव मांगे थे. कहा जाता है कि इन मांगों की वजह से अनबन हुई, जिसके बाद उन्हें आखिरकार प्रोजेक्ट से हटना पड़ा.

Amitabh Bachchan ने नाती Agastya Nanda के लिए लिखा इमोशनल नोट

क्या मेकर्स के साथ चल रही हैं अक्षय खन्ना की बातचीत?

akshaye khanna

इसके साथ- साथ रिपोर्ट्स ने आगे बताया गया कि, अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच बातचीत अभी भी चल रही है और उनके बाहर निकलने को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है. एक्टर प्रोजेक्ट में वापस आएंगे या मेकर्स किसी रिप्लेसमेंट के साथ आगे बढ़ेंगे यह अभी पक्का नहीं है.

Tu Meri Main Tera Movie 2025: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने एडवांस बुकिंग में किया कितना कलेक्शन?

अक्षय खन्ना के डांस मूव्स ने जीता सबका दिल

'धुरंधर' (Dhurandhar) में अक्षय खन्ना  (Akshaye Khanna) के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में उनका इंटेंस लुक और दमदार परफॉर्मेंस खूब सराही जा रही है. वहीं FA9LA सॉन्ग में उनका स्वैग और अनोखा डांस स्टाइल (Dhurandhar Fa9La Dance Step) भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.इस शानदार परफॉर्मेंस की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी हजारों रील्स वायरल हो चुकी हैं और फैन्स उनकी एक्टिंग और स्टाइल के कायल हो गए हैं.

Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon जनवरी में Stebin Ben से करेंगी शादी?

'धुरंधर’ ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar box office collection)

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, धुरंधर ने19वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने भारत में 17.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिससे घरेलू कुल कलेक्शन 589.50 करोड़ रुपये नेट और 707.25 करोड़ रुपये ग्रॉस हो गया हैं.

साल 2022 में रिलीज हुई थी दृश्यम 2 (Drishyam 2 Release Date)

Drishyam 3

दृश्यम 2  अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशितऔर पैनोरमा स्टूडियो , टी-सीरीज फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 2022 की भारतीय हिंदी -भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है. इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक और 2015 की फिल्म दृश्यम का सीक्वल,  फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन हैं. दृश्यम की घटनाओं के सात साल बाद सेट की गई, इसमें इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और सौरभ शुक्ला भी सहायक भूमिकाओं में हैं. हिंदी में बनी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं. अजय देवगन की फ्रैंचाइजी फिल्म 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ क्यों छोड़ी? (Why did Akshaye Khanna exit Drishyam 3?)

A1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने फीस बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर मेकर्स से सहमति नहीं बन पाई, इसलिए उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

Q2. क्या ‘धुरंधर’ की सफलता का इस फैसले से कोई संबंध है? (Is his exit linked to the success of Dhurandhar?)

A2. माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ में दमदार परफॉर्मेंस के बाद अक्षय खन्ना की डिमांड बढ़ी है, जिससे उनकी फीस को लेकर बातचीत प्रभावित हुई.

Q3. क्या मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है? (Has there been any official confirmation from the makers?)

A3. फिलहाल मेकर्स या अक्षय खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Q4. ‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना की जगह कौन लेगा? (Who will replace Akshaye Khanna in Drishyam 3?)

A4. अभी तक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

Q5. अक्षय खन्ना को ‘धुरंधर’ में किस किरदार के लिए सराहा जा रहा है? (Which role of Akshaye Khanna is currently receiving praise?)

A5. उन्हें फिल्म में रहमान डकैत के किरदार के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिल रही है.

Tags : Drishyam 3 | Drishyam 3 Official Trailer Is Coming | Ajay Devgn | Tabu | Drishyam 3 Release Date OUT | Drishyam 3 Release Date OUT | Drishyam 3 shooting start | Drishyam 3 update | Dhurandhar Cast

Advertisment
Latest Stories