/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/amitabh-bachchan-2025-12-23-16-58-09.jpg)
Ikkis: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहले ही श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) देख चुके हैं, जिसमें उनके नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म देखने के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अगस्त्य की परफॉर्मेंस को लेकर एक भावुक नोट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने उस पल को याद किया जब अगस्त्य एक नवजात थे और वह उन्हें अपनी बाहों में लिए हुए थे, जिससे उनका संदेश बेहद दिल को छू लेने वाला बन गया.
Ikkis Final Trailer: अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर आउट
अगस्त्य नंदा के लिए अमिताभ ने लिखा इमोशनल नोट (Amitabh Bachchan penned an emotional note for Agastya Nanda)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/amitabh-bachchan-agastya-nanda-2025-12-23-16-54-31.jpg)
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “जैसे आज रात आप नाती को इक्कीस में बहुत अच्छा करते हुए देखते हैं.. वह समय जब उसकी मां, श्वेता को आखिरी लेबर पेन होने पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था.. उसका जन्म.. कुछ ही घंटों बाद उसे गोद में लेकर और इस बात पर चर्चा करते हुए कि क्या उसकी आंखें नीली थीं. उस समय तक जब वह थोड़ा बड़ा हुआ और मैंने उसे अपनी बाहों में लिया और वह मेरी दाढ़ी से खेलता है. उसके बढ़ने तक.. उसके एक्टर बनने के आखिरी पर्सनल फैसले तक”.
अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/amitabh-bachchan-2025-12-23-16-54-31.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “आज रात उन्हें फ्रेम में देखना, हर बार जब वह फिल्म के फ्रेम में आते हैं तो अपनी नज़रें नहीं हटा पाते.. उनकी मैच्योरिटी, उनकी परफॉर्मेंस में उनकी बिना किसी फिल्टर वाली ईमानदारी, उनकी मौजूदगी उनके किरदार को सही ठहराती है. कुछ भी झाग या झाग नहीं, बस अरुण खेत्रपाल सैनिक, जो 21 साल के जवान के तौर पर अपनी बहादुरी से लड़े, 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की.. कुछ भी ज़्यादा नहीं, बस हर शॉट में परफेक्शन. जब वह फ्रेम में होते हैं तो आप सिर्फ उन्हें देखते हैं और यह कोई दादा नहीं बोल रहा है, यह सिनेमा का एक अनुभवी दर्शक है और फिल्म अपने प्रेजेंटेशन में बेदाग है. इसकी राइटिंग.इसका डायरेक्शन और जब यह खत्म होती है. तो आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर जाती हैं. बोल नहीं पातीं.. खामोशी में.. वह खामोशी जो मेरी है.. मेरी समझ. कोई अन्य नहीं".
Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon जनवरी में Stebin Ben से करेंगी शादी?
किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
क्या इक्कीस का सॉन्ग रिलीज हो चुका है? (Has the song of ikkis been released?)
इक्कीस का पहला सॉन्ग सितारें रिलीज हो चुका हैं. एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज़, अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स का कंपोज़िशन है. दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाला यह फ़िल्म का पहला गाना है, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने एक्टिंग की है, और यह अपनी खूबसूरत मेलोडी और केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है.
Katrina Kaif: 'वॉन्टेड' के लिए सलमान खान ने इस एक्ट्रेस का दिया था सुझाव
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा के लिए क्या लिखा? (What did Amitabh Bachchan write for Agastya Nanda?)
A1. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस को लेकर एक भावुक नोट लिखा.
Q2. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा के बारे में यह नोट क्यों लिखा? (Why did Amitabh Bachchan write this note?)
A2. उन्होंने श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस देखने के बाद अगस्त्य की एक्टिंग की तारीफ करते हुए यह नोट लिखा.
Q3. अमिताभ बच्चन ने अपने नोट में क्या याद किया? (What memory did Amitabh Bachchan recall in his note?)
A3. उन्होंने उस समय को याद किया जब अगस्त्य नंदा एक नवजात शिशु थे और वह उन्हें अपनी बाहों में लिए हुए थे.
Q4. अगस्त्य नंदा किस फिल्म में नजर आ रहे हैं? (Which film is Agastya Nanda a part of?)
A4. अगस्त्य नंदा श्रीराम राघवन निर्देशित वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस में नजर आ रहे हैं.
Q5. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस पर क्या कहा? (How did Amitabh Bachchan react to Agastya Nanda’s performance?)
A5. बिग बी ने अगस्त्य की मेहनत और अभिनय की सराहना करते हुए उन पर गर्व जताया.
Tags : Agastya Nanda | Agastya Nanda New Movie | IKKIS | IKKIS full movie | Ikkis Movie | Ikkis Release Date | Amitabh Bachchan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)