/mayapuri/media/media_files/gCTcciweWceOyLQrW7Hj.jpg)
आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के चलते फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा इन दिनों बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. वहीं आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें ADHD(अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) से पीड़ित पाया गया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वे कैमरे का सामना कर रही होती हैं और जब वे अपनी बेटी राहा के साथ होती हैं, तो उन्हें लगता है कि वे मौजूद हैं.
अपने ADHD के बारे में बोली आलिया भट्ट
/mayapuri/media/post_attachments/f4a208561ac24cfe90d5184b0e2911ed1d8c3ca2e2eb026fa8e52c6282bd911c.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
दरअसल, आलिया भट्ट ने हालिया इंटरव्यू में अपने ADHD के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि जब वे छोटी थीं, तब से ही वे अपने आप को अकेला महसूस करती थीं और उन्हें नहीं पता था कि यह ADHD है. हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों को उनकी स्थिति के बारे में पता था. उन्होंने कहा, "मैं छोटी उम्र से ही अपने आप को अकेला महसूस करती थी. मैं कक्षा में या बातचीत के दौरान अपने आप को अकेला महसूस करती थी. हाल ही में, मैंने एक मनोवैज्ञानिक टेस्ट किया और पाया कि मैं ADHD स्पेक्ट्रम में उच्च हूं. मुझे ADHD - अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर है. जब भी मैंने अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा से पता था.' यह किसी तरह का रहस्योद्घाटन नहीं है. लेकिन, मुझे नहीं पता था".
राहा के साथ होने पर आलिया को होता हैं ऐसा महसूस
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/ranbir-kapoor-alia-bhatt-raha-on-christmas-254515381-16x9_0-1.jpg)
वहीं आलिया भट्ट ने बताया कि जब भी वह कैमरे के सामने होती हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जब वह राहा के साथ होती हैं तो उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वह मौजूद हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, "तब, मुझे समझ में आया कि मैं कैमरे के सामने क्यों शांत रहती हूं. मैं उस पल में सबसे ज्यादा मौजूद रहती हूं. जब भी मैं कैमरे के सामने होती हूं, तो मैं अपने किरदार के रूप में मौजूद रहती हूं और अब राहा के बाद, जब मैं उसके साथ होती हूं, तो मैं सबसे ज्यादा मौजूद रहती हूं. ये मेरे जीवन के दो पल हैं जब मैं ज्यादा शांत रहती हूं".
जिगरा ने किया इतना कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/3a2c03c41ceed70e87cc05651ef3e6b42b313960f84d9703ad1b058349acbd5f.jpg?quality=100)
बता दें आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म जिगरा में नजर आई. फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा ने रविवार, 13 अक्टूबर को करीब 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/706222ef37fe3d5334a417a5da4f84489ed7bf1e7ebe786a026ac0fc9c3c4334.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुप्रतीक्षित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन शिव रवैल करेंगे और निर्माण आदित्य चोपड़ा करेंगे. इस फिल्म में आलिया के साथ मुंज्या अभिनेत्री शरवरी भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, वह फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी नजर आएंगी, जो एक बेहतरीन रोड मूवी है जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और खुद आलिया जैसी रोमांचक तिकड़ी नजर आएंगी. प्रशंसक इन प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और प्रतिभा को दिखाने का वादा करती हैं.
Read More:
श्रद्धा कपूर ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप, एक्ट्रेस ने बताया वेडिंग प्लान
BJP नेता ने Salman Khan को दी बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह
बाबा सिद्दीकी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद सलमान की आंखें हुई नम
Hina Khan की आंखों में बची है सिर्फ एक पलक, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)