/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2025-12-11-16-42-31.jpg)
Alia Bhatt: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. दुबई में आयोजित 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival) में उन्हें गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. (Alia Bhatt receives Golden Globes honour) इस दौरान आलिया की फिल्मों और उनके प्रभावशाली करियर को भी सेलिब्रेट किया गया, जिससे दर्शकों और फिल्म जानकारों ने उनकी उपलब्धियों को सराहा.
राहा संग Alia Bhatt- Ranbir Kapoor ने किया नए घर में गृह प्रवेश
आलिया भट्ट ने शेयर की अपनी फोटोज
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2025-12-11-16-35-27.jpg)
आपको बता दें कि अवार्ड सेरेमनी के लिए आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंट और स्पार्कली डिटेलिंग वाला फ्लोई, बटर-येलो गाउन चुना. आलिया भट्ट ने अपने फेयरी-इंस्पायर्ड लुक को हेवी ब्रॉन्ज्ड ग्लैम मेकअप से और बेहतर बनाया, जिसमें न्यूड कलर के लिप्स शामिल थे. उन्होंने अपने सॉफ्ट कर्ल्ड बाल खुले छोड़े और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे पूरा किया. अपने लुक की झलक शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह एक हल्की सी याद दिलाता है कि मुझे सिनेमा क्यों पसंद है... इसकी हॉराइजन को जोड़ने की ताकत. @redseafilm फेस्टिवल में @goldenglobes हॉराइजन अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2025-12-11-16-36-50.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-d-2025-12-11-16-36-50.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2-2025-12-11-16-36-50.png)
ब्लैक गाउन में नजर आई आलिया भट्ट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2025-12-11-16-37-59.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-n-2025-12-11-16-37-59.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt3-2025-12-11-16-37-59.png)
इससे पहले आलिया भट्ट फेस्टिवल में क्लासिक ब्लैक गाउन में नजर आई. आलिया भट्ट के योगदान को कन्फर्म करते हुए, फेस्टिवल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा, “हमें 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान हिंद साबरी को उमर शरीफ अवॉर्ड और आलिया भट्ट को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स के साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों अवॉर्ड्स मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के सबसे होनहार क्रिएटिव टैलेंट की उपलब्धियों को हाईलाइट करते हैं.”
दिवाली पर नए घर में करेंगे गृह प्रवेश Ranbir Kapoor- Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी सफर को किया याद
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/alia-bhatt-2025-12-11-16-39-13.jpg)
अपने भाषण में आलिया भट्ट ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने सफ़र को याद किया. उन्होंने कहा, “मैं आज यहां एक सच्ची शुक्रगुजार पांच साल की बच्ची के तौर पर खड़ी हूं जिसे अपना सपना जीने का मौका मिला.” “और मैं हर उस लड़की से बात करना चाहती हूं जिसे लगता है कि उसका सपना बहुत बड़ा है या जिसे पूरा नहीं किया जा सकता. किसी और की असलियत में फिट होने के लिए अपने सपने को कभी छोटा मत करो. उसे थामे रहो, हर दिन हाज़िर हो जाओ, काम करो, और लक्ष्य का पीछा करो, चाहे वह तुम्हें कहीं भी ले जाए”.
Tanya Mittal: अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के आरोपों पर बोलीं तान्या मित्तल
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/21/HTvqMsJvADPuOOXg32Ps.webp)
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट शिव रवैल और शरवरी वाघ के साथ अपनी अगली फिल्म अल्फा के लिए तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.
Saumya Tandon: सौम्या टंडन ने महिला-विरोधी आरोपों के बीच धुरंधर का किया समर्थन
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. आलिया भट्ट को कौन सा सम्मान मिला है? (What honour has Alia Bhatt received?)
आलिया भट्ट को गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
2. यह सम्मान कहाँ दिया गया? (Where was she honoured?)
उन्हें यह सम्मान दुबई में आयोजित 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदान किया गया.
3. आलिया भट्ट को यह अवॉर्ड क्यों दिया गया? (Why was Alia Bhatt given this award?)
यह सम्मान उनकी ग्लोबल पहचान, दमदार अभिनय, और फिल्मों में किए गए योगदान के लिए दिया गया है.
4. क्या फेस्टिवल में आलिया की फिल्मों को भी प्रदर्शित किया गया? (Were Alia Bhatt’s films also showcased at the festival?)
हाँ, फेस्टिवल में आलिया भट्ट की फिल्मों को celebrate किया गया और उनके करियर की सराहना की गई.
5. क्या आलिया भट्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हैं? (Is Alia Bhatt popular internationally?)
हाँ, आलिया भट्ट की लोकप्रियता ग्लोबल स्तर पर लगातार बढ़ रही है और यह अवॉर्ड उसी की पुष्टि करता है.
Tags : Alia bhatt net worth | alia bhatt new movie | Alia Bhatt New Look | Alia Bhatt news | alia bhatt news today | Rekha Red Sea Film Festival 2025 | Red Sea Film Festival in Jeddah
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)