Advertisment

राहा संग Alia Bhatt- Ranbir Kapoor ने किया नए घर में गृह प्रवेश

ताजा खबर: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए 250 करोड़ रुपये के घर में शिफ्ट हो गए हैं. आलिया भट्ट ने अपने नए घर में पूजा सेरेमनी की फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं.

New Update
Ranbir Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) अपने नए 250 करोड़ रुपये के घर में शिफ्ट हो गए हैं. आलिया भट्ट ने अपने नए घर में पूजा सेरेमनी की फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने दिवाली के मौके पर अपने नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी फोटो अब सामने आई हैं. इन फोटो में आलिया अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisment

दिवाली पर नए घर में करेंगे गृह प्रवेश Ranbir Kapoor- Alia Bhatt

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ किया गृह प्रवेश (Alia Bhatt, Ranbir Kapoor perform grih pravesh pooja at their new home)

आपको बता दें आज, 5 दिसंबर को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम  (Alia Bhatt Instagram) पर पहले कभी नहीं देखी गई तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नवंबर 2025… आप डेढ़ महीने के थे”.

राहा को गोद में लिए दिखी आलिया

alia bhatt

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

वहीं आलिया भट्ट द्वारा शेयर की गई पहली फोटो में आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. हालांकि, इस पहली फोटो में उनकी पीठ दिख रही है, चेहरा नहीं. दूसरी फोटो में आलिया और रणबीर पूजा करते दिख रहे हैं. उनके सामने एक कलश रखा है. तीसरी फोटो में नीतू कपूर अपनी बहू आलिया को कसकर पकड़े हुए दिख रही हैं, जिसके बैकग्राउंड में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की तस्वीर दिख रही है.

Raha Kapoor Birthday: नीतू कपूर ने शेयर की राहा कपूर के बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज

दोस्तों संग पोज देती दिखी आलिया

alia bhatt

आलिया भट्ट द्वारा शेयर की गई चौथी फोटो में आलिया अपनी दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. पांचवीं फोटो आलिया की सेल्फी है. एक और फोटो में महेश भट्ट अपनी बेटियों आलिया और सोनी की फोटो लेते दिख रहे हैं. एक और फोटो में केक दिख रहा है, जो राहा के बर्थडे के लिए है. एक और फोटो में रणबीर अपने स्वर्गीय पिता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए काफी इमोशनल दिख रहे हैं. एक और फोटो में आलिया पूजा करती दिख रही हैं. 

Alia Bhatt Removes Raha Photos: बेटी राहा की प्राइवेसी के लिए आलिया भट्ट ने उठाया ये कदम, फैंस ने किया सपोर्ट

साल 2022 में राहा के पैरेंट बने थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt became parents of Raha in 2022)

Alia Bhatt Ranbir Kapoor daughter Raha vanity van


आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 6 नवंबर 2022 को पैरेंट बने थे. इसके करीब एक साल बाद उन्होंने 2023 में क्रिसमस के दिन अपनी बेटी राहा की पहली झलक फैन्स को भी दिखाई थी. हालांकि, हाल ही में कपल ने मीडिया और पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की है कि वे राहा की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर न करें.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट  (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Work front)

love and war

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट YRF की 'अल्फा' में नजर आएंगी जो उनके स्पाई-वर्स का अगला पार्ट है. फिल्म में आलिया भट्ट के साध शरवरी भी हैं. 'अल्फा' अप्रैल 2026 में रिलीज होने वाली है. इसके बाद आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी दिखेंगी, जिसमें रणबीर और विक्की कौशल हैं.  वहीं 'लव एंड वॉर' के आलावा रणबीर कपूर नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आएंगे जिसमें वह भगवान राम का रोल निभाएंगे. फिल्म में साई पल्लवी और यश भी हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कौन-सा कार्यक्रम किया? (What event did Alia Bhatt and Ranbir Kapoor perform?)

उन्होंने अपने नए घर में पारंपरिक गृह प्रवेश पूजा की.
 
2. क्या उनकी बेटी राहा भी पूजा में शामिल हुई? (Did their daughter Raha join the ceremony?)

हाँ, राहा ने भी अपने नन्हे हाथों से पूजा में हिस्सा लिया, जो चर्चा का विषय रहा.

3. उनका नया घर कहाँ स्थित है? (Where is their new home located?)

उनका नया घर मुंबई में है (सटीक लोकेशन खबरों पर आधारित है).

4. यह पूजा क्यों खास थी? (Why was the ceremony significant?)

यह उनके ड्रीम होम में नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक थी.

5. इस पूजा में कौन-कौन शामिल हुआ? (Who attended the grih pravesh pooja?)

घर के सदस्य और करीबी रिश्तेदार मौजूद थे.

Tags : alia bhatt | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor | Alia bhatt net worth | alia bhatt new house | alia bhatt news today | Alia Bhatt news | Ranbir Kapoor | ranbir kapoor new movie | Ranbir Kapoor news 

Divya Khossla ने Bhushan Kumar संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories